बाबर आजम को पछाड़ नंबर1 बने शुभमन गिल, सिराज ने भी किया ये कमाल

shubhman gill
ICC WORLD CUP 2023 :आईसीसी रैंकिंग में बड़ा बदलाव हुआ है। बाबर आजम-शाहीन शाह आफरीदी अब नंबर 1 वनडे गेंदबाज और बल्लेबाज नहीं है। अब उनकी जगह शुभमन गिल नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं। बाबर आज़म को पीछे छोड़ते हुए गिल ने आईसीसी रैंकिंग की नंबर-1 पोजिशन पर कब्जा कर लिया है। वहीं मोहम्मद सिराज भी अब नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं।

शुभमन गिल करीब एक साल से बेहतरीन फॉर्म में हैं। उन्होंने वनडे, टेस्ट और टी20 तीनों ही फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन किया है। वनडे फॉर्मेट में तो शुभमन गिल ने लगातार इतना शानदार प्रदर्शन किया कि भारतीय टीम मैनेजमेंट को शिखर धवन जैसे धांसू खिलाड़ी को भी नज़रअंदाज करना पड़ा। इस वर्ल्ड कप में भी गिल अपना बेहतरीन फॉर्म लेकर आए थे, लेकिन आईसीसी की वनडे रैंकिंग में सबसे ऊपर बाबर आज़म बैठे हुए थे। वर्ल्ड कप मैचों के दौरान बाबर आज़म का बल्ला चल नहीं पाया और शुभमन गिल ने कई बार अच्छी पारियां खेली, जिसका असर आईसीसी की वनडे रैंकिंग में दिखा।
ALSO READ: Wife अनुष्का ने Husband विराट को ऐसे किया बर्थडे विश, Virat ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन?
अब वनडे रैंकिंग के मामले में शुभमल गिल के पास 830 अंक है। वहीं, दूसरे नंबर पर मौजूद बाबर आज़म के पास 824 अंक है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक है, जिनके पास 771 अंक है। इन तीनों के अलावा विराट कोहली ने भी इस वर्ल्ड कप में 500 से ज्यादा रन बनाकर आईसीसी वनडे रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है. विराट के पास आईसीसी की वनडे रैंकिंग में 770 अंक है। इसका मतलब विराट डीकॉक से ज्यादा पीछे नहीं है और कुछ अच्छी पारियों के बाद विराट आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-3 पर भी आ सकते हैं।

वहीं मोहम्मद सिराज ने भी ताजा वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है। उन्होंने पाकिस्तान के शाहीन शाह आफरीदी से नंबर 1 वनडे गेंदबाज की गद्दी छीन ली। इसी के साथ टीम इंडिया T20,ODI,और TEST क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 पर है।

ALSO READ: Kohli ने खत्म किया अपने फेन्स का इंतज़ार, Sachin के इस रिकॉर्ड की, बराबरी की