May 4, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

विधानसभा में नितीश कुमार ने दिया ऐसा बयाना, होने लगी किरकिरी, मांगनी पड़ी माफी

0
Bihar Nitish Kumar

Bihar Nitish Kumar

नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में विवादित भाषण दिया था जिसे लेकर नीतीश ने माफी मांगी और बोले कि मैंने तो महिलाओं की शिक्षा की बात की थी अगर कोई आहत हुआ है तो मैं माफी चाहता हूं और कहा कि हमने महिलाओं की शिक्षा पर जोर दिया है अगर मेरी किसी बात से तकलीफ हुई है तो अपने शब्द वापस लेता हूं। मैं अपनी खुद निंदा करता हूं। मैं न सिर्फ शर्म कर रहा हूं बल्कि दुख भी प्रकट कर रहा हूं।

मंगलवार को बिहार के सीएम अपनी बात रख रहे थे। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर अजीबो गरीब बयान दिया। नीतीश कुमार ने भरे सदन में कहा’ कि बिहार में महिलाओं की साक्षरता बढ़ी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर लड़की पढ़ी लिखी रहेगी तो जनसंख्या नियंत्रित रहेगी। इसे समझना के लिए सीएम नीतीश ने सेक्स एजुकेशन को लेकर उदारहण देने लगे, नीतीश कुमार ने कहा कि ‘लड़की पढ़ लेगी अगर, तो जब शादी होगा तो पुरुष जो रोज रात करते हैं ना उसी में और (बच्चे) पैदा हो जाता है वह कम होगा,लड़की पढ़ी-लिखी है तो प्रजनन दर 2 फीसदी से कम है।

नीतीश कुमार ने कहा कि पिछले साल की एक रिपोर्ट के अनुसार प्रजनन दर जो पहले 4.3 प्रतिशत थी, अब गिरकर 2.9 प्रतिशत हो गई है। मुख्यमंत्री ने बताया कि यदि कोई लड़की मैट्रिक पास है, तो प्रजनन दर औसतन दो प्रतिशत तक कम हो जाती है। यदि उसने स्कूली शिक्षा पूरी कर ली है, तो यह राष्ट्रीय स्तर पर 1.7 प्रतिशत तक गिर जाती है। राज्य विधानसभा में अपने संबोधन में नीतीश कुमार ने उल्लेख किया कि साक्षरता दर 2011 की जनगणना में 61% से बढ़कर 79% से अधिक हो गई है।

Nitish
Nitish

यह भी पढ़े: कांग्रेस से नाराज नीतीश कुमार ने दिया ये बड़ा बयान, “गठबंधन करके गलती कर दी”

नीतीश की बात सुनकर पूरा संसद दंग रह गया। महिलाओं की बात करें, तो नीतीश के बयान से वे बेहद असहज दिखीं। सीएम नीतीश के बयान से पूरे सदन में कुछ देर के लिए अजीब माहौल देखने को मिला। सीएम के बयान पर कई महिला विधायकों ने नाराजगी जताई। महिला नेताओं ने कहा कि नीतीश कुमार को सदन की गरिमा का ख्याल रखना चाहिए। नीतीश के बयान पर भाजपा भी हमलावर है। भाजपा के वरिष्ठ नेता तारकिशोर प्रसाद ने कहा नीतीश कुमार अपनी बात को अच्छे शब्दों में समझा सकते थे। भाजपा विधायक निक्की हेम्बरम ने कहा कि सीएम को मर्यादित ढंग से अपनी बात को समझाना चाहिए था।

बीजेपी विधायक गायत्री देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री 70 वर्ष की आयु पार कर चुके हैं और उन्होंने बेकार की टिप्पणी की है. उन्होंने एक ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया जिसे हम बोल ही नहीं सकते। हम सभी महिलाएं इसका विरोध करेंगी। कांग्रेस विधायक प्रतिमा दास ने कहा कि मुख्यमंत्री को कुछ मामलों में संयम बरतना चाहिए। हमारा समाज कुछ बातें सार्वजनिक रूप से कहने पर रोक लगाता है।

बिहार बीजेपी ने एक्स पर लिखा कि भारतीय राजनीति में नीतीश कुमार जैसा अभद्र नेता किसी ने नहीं देखा।ऐसा लगता है कि नीतीश बाबू के मन में “बी” ग्रेड एडल्ट फिल्मों की चाहत घर कर गयी है। उनके द्विअर्थी संवादों पर सार्वजनिक प्रतिबंध लगना चाहिए। ऐसा लगता है कि वह अपनी कंपनी से प्रभावित हैं।

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जनसंख्या नियंत्रण पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि यह बयान यौन शिक्षा से संबंधित है. यह जीव विज्ञान में पढ़ाया जाता है।

यह भी पढ़े: सैनिटरी पैड से बदलेगा बेटियों का भविष्य, बेटियों के लिए सरकार का तोहफा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *