May 16, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

एनिमेटड Baahubali Crown of Blood का ट्रेलर हुआ रिलीज, नए अंदाज में आए OTT पर अमेंद्र बाहुबली और भल्लालदेव

0
Bahubali Web Series

Bahubali Web Series

Baahubali Crown of Blood Trailer: एसएस राजामौली की एनिमेटड सीरीज ‘बाहुबली क्राउन ऑफ ब्लड’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। यह वेब सीरीज OTT प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है। इसका ट्रेलर देखकर पक्का आप प्रभास को याद करने वाले हैं। ट्रेलर को देखकर तो यही लग रहा है। बाहुबली के दोनों भागों का तरह ही इस सीरीज को फैंस बहुत पसंद करने वाले हैं। बाहुबली ने तो तबाड़तोड़ कमाई की थी। अब इस फिल्म को एनिमेटेड वेब सीरीज के रूप में OTT पर लाना एक बड़ी पहल है।

बाहुबली की याद आने वाली है

एसएस राजामौली ने इस सीरीज को शरद देवरजन के साथ मिलकर बनाया है। शरद ने इससे पहले ‘द लेजेंड ऑफ हनुमान’ जैसी शानदार सीरीज बना चुके हैं। ट्रेलर की शुरुआत में आपको फिल्म बाहुबली की याद आएगी, पहले सीन में नजर आ रहे हैं। उनकी मां महिष्मति भी नजर आई। उसके बाद कहानी नए अंदाज में दिखी। बता दें कि सीरीज में कुछ क्लाइमैक्स को बदला गया है। 17 मई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ‘बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड’ को रिलीज किया जाएगा।

Web Series

Also Read: Lok Sabha Elections 2024: ”उनकी ही भाषा में जवाब देने बनारस आ रहा हुं”, वाराणसी से PM मोदी को टक्कर देंगे कॉमेडियन श्याम रंगीला

क्या बाहुबली की तरह वेब सीरीज को मिलेगा प्यार

साउथ के सुपरहिट फिल्म निर्माता-निर्देशक एसएस राजामौली की बाहुबली हमेशा से चर्चे में रही है। साल 2015 में फिल्म बाहुबली: द बिगनिंग रिलीज हुई और इसी के आगे की कहानी साल 2017 में आई फिल्म बाहुबली: द कॉन्क्लूजन में दिखाई गई थी। इन दोनों फिल्मों ने मिलकर बॉक्स ऑफिस पर 2000 करोड़ से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। ‘बाहुबली’ की दोनों फ्रेंचाइजी में प्रभास लीड एक्टर बाहुबली के रोल में नजर आए थे जिसमें उन्होंने पिता और बेटे का रोल प्ले किया है। इनके अलावा अनुष्का शेट्टी, राणा दुग्गबाती, तमन्या भाटिया, सत्यराज, राम्या कृष्णन जैसे कलाकारों ने अहम किरदार निभाए थे।

Also Read: BJP Candidates List: रायबरेली और कैसरगंज सीट पर भाजपा ने उतारा उम्मीदवार, बृजभूषण का कटा पत्ता, कांग्रेस के खिलाफ खड़े हुए दिनेश प्रताप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *