May 10, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

इंडिया गठबंधन का दावा, नरेंद्र मोदी नहीं बनेंगे पीएम’, राहुल गांधी लिखकर देने को तैयार

0
Rahul Gandhi Uttar Pradesh

Rahul Gandhi Uttar Pradesh

Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक पार्टियां बड़े-बड़े दावे और वादे जनता से करने में लगी हैं। इन वादों के साथ देश में रह रहे लोगों को रोटी, कपड़ा, मकान, नौकरी देना का आश्वासन दिया जा रहा है। वहीं विपक्ष को देखें तो वह तो जनता से अलग ही वादा करने में लगी है। आज शुक्रवार 10 मई 2024 को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए यह दावा किया कि पीएम मोदी को डर लग रहा है, क्योंकि वह हार रहे हैं उन्हें पता है जीत INDIA गठबंधन की होगी, वह तो हारने वाले हैं।

डरने के बाद मित्रों का नाम लिया

यूपी के कन्नौज में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने संबोधन के दौरान कहा कि, ”10 साल नरेंद्र मोदी ने अडानी और अंबानी का नाम नहीं लिया, लेकिन जब डर गए तो अपने दो मित्रों का नाम लिया और कहा कि ”आकर मुझे बचाओ, ‘इंडिया’ गठबंधन ने मुझे घेर लिया है, इस बार नरेंद्र मोदी पीएम नहीं बनेंगे”। उन्होंने आगे यह भी कहा कि, ”10 से 15 दिन में आप देखना कि आपको भटकाने की कोशिश की जाएगी, लेकिन भटकना मत, हमारा मुद्दा भारत का संविधान है। इस किताब ने दलित और पिछड़ो को अधिकार दिया है”।

महात्मा गांधी और बाबा साहेब की देन

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ”भारतीय जनता पार्टी ने मान लिया है कि वो संविधान को रद्द करने जा रहे हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। संविधान ने ही वोट से लेकर अन्य अधिकार दिए हैं। यह महात्मा गांधी और बाबा साहेब की ही देन है”। उन्होंने दावा किया कि ”पीएम मोदी 22 लोगों के लिए काम करते है। पीएम मोदी ने इन 22 लोगों का 16 लाख करोड़ रुपये कर्ज माफ किया है। मेरा आपसे सवाल है कि पीएम मोदी ने आपका कितना कर्ज माफ किया है। यह केंद्र सरकार दलित, पिछड़ो, किसानों और मजदूरों की नहीं है”।

मतगणना से पहले राहुल ने ठोका ताल

इस दौरान राहुल ने जमकर पीएम और पक्ष पर निशाना साधा, राहुल पूरी तरह दावा कर चुके हैं कि उनकी पार्टी इंडि गठबंधन ही लोकसभा चुनाव 2024 जीतेगी। उनके हिसाब से पीएम मोदी तो हार ही रहे हैं, हर तरफ तो सिर्फ शोर राहुल नाम का ही है। जनता मोदी को नहीं चाहती। अब राहुल की बातों में कितनी सच्चाई है यह तो मतगणना की गिनती के बाद ही पता चल पाएगा।

 

Also Read: Narendra Dabholkar Murder Case: 11 साल बाद दाभोलकर हत्याकांड में कोर्ट ने सुनाया फैसला, दो को आजीवन कारावास, तीन को किया बरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *