May 20, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Arvind Kejriwal: ”सत्य की जीत”, चुनाव प्रचार के लिए केजरीवाल की जमानत पर लगी मुहर

0
CM Kejriwal, Akhilesh Yadav

CM Kejriwal, Akhilesh Yadav

Lok Sabha Elections 2024:  लोकसभा चुनाव को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। आज शुक्रवार 10 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने ED की दलीलों को खारिज करते हुए जो जिसके तहत सीएम केजरीवाल को जमानत नहीं मिलनी चाहिए थी आज उनको जमानत मिल गई है। जमानत मिली है लेकिन रिहाई नहीं मतलब केजरीवाल चुनाव प्रचार तक ही बाहर हैं जैसे ही इलेक्शन खत्म होंगे उसके बाद उन्हें वापस तिहाड़ जाना होगा। अदालत के मुताबिक उन्हें सिर्फ चुनाव प्रचार के लिए बाहर जाने की इज्जात मिली है तबतक ही वह जमानत पर बाहर हैं।

‘ऐसा कोई पूर्व उदाहरण नहीं

केजरीवाल के वकील अभिषेक सिंघवी ने कोर्ट में जमानत का अनुरोध करते हुए कहा कि केजरीवाल को 4 जून को होने वाली मतगणना के एक दिन बाद 5 जून तक अंतरिम जमानत दी जाए। प्रवर्तन निदेशालय ED ने चुनाव प्रचार के आधार पर केजरीवाल को अंतरिम जमानत का विरोध करते हुए न्यायालय में कहा कि ”ऐसा कोई पूर्व उदाहरण नहीं है”। न्यायालय ने कहा कि ”केजरीवाल को 21 दिन के लिए अंतरिम जमानत देने से कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा”।

Also Read: Narendra Dabholkar Murder Case: 11 साल बाद दाभोलकर हत्याकांड में कोर्ट ने सुनाया फैसला, दो को आजीवन कारावास, तीन को किया बरी

गिरफ्तारी गलत सब पक्ष की साजिश

जज जस्टिस संजीव खन्ना और जज जस्टिस दीपांकर दत्ता की पीठ ने अदालत में कहा कि ”कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार केजरीवाल को 2 जून को आत्मसमर्पण करना होगा और जेल वापस जाना होगा”। यानी 1 जून तक ही वह बाहर हैं। केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिलने के बाद समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने केजरीवाल की जमानत को सत्य की जीत बताई है। उनके कहने का मतलब है कि उनकी गिरफ्तारी गलत थी सब पक्ष की साजिश है।

सत्य की एक और जीत

अखिलेश यादव ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा कि- ”दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी की जमानत सत्य की एक और जीत है। ‘इंडिया गठबंधन’ की शक्ति और एकजुटता भाजपा के दुख-दर्द देने वाले राज से भारत की जनता को मुक्ति दिलवाने जा रही है। एकजुट होकर मतदान का संकल्प लें”!

Also Read: इंडया गठबंधन का दावा, नरेंद्र मोदी नहीं बनेंगे पीएम’, राहुल गांधी लिखकर देने को तैयार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *