May 10, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Vikrant Massey और कैब ड्राइवर का झगड़ा नकली, Indrive ब्रांड एंबेसडर निकले विक्रांत, फैंस को आया गुस्सा

0
Vikrant Massey INDRIVE

Vikrant Massey INDRIVE

Vikrant Massey: विक्रांत मैसी का इन दिनों एक कैब ड्राइवर से लड़ने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा गया था कि कैसे विक्रांत अचानक कैब का किराया बढ़ जाने पर ड्राइवर से बहस करने लगते हैं। लोगों ने इस वीडियो को लेकर कैब कपंनी पर खूब गुस्सा निकाला यह आजकल आम बात हो गई है कैब में पेमेंट के समय हमेशा चार्ज बढ़ा दिया जाता है। इससे सभी बहुत परेशान हैं इस तरह से कैब कंपनियां लोगों की जेब खाली करवाने पर लगी हैं। अगर हम यह बता दें कि विक्रांत ने कैब में बढ़ते किराए को लेकर जो आवाज उठाई वह महज एक सेलेब्‍स द्वारा ब्रांड को प्रमोट करने का तरीका है तो कैसा लगेगा? वीडियो देख तो पहले ही गुस्सा आ गया था अब यह जान एक्टर ने जो किया ड्रामा था फिर लोगों का कैसा रिएक्शन होगा?

विक्रांत बने ब्रांड एंबेसडर

9 मई गुरुवार को इस वायरल वीडियो को लेकर खबर सामने आई की यह केवल एक विज्ञापन का हिस्सा था। कैब बुकिंग सर्विस देने वाली ऐप ‘इनड्राइव’ के प्रचार के लिए किया गया था। बता दें कि ‘इनड्राइव’ ने विक्रांत मैसी को एक साल के लिए अपने ऐड कैम्‍पेन, विज्ञापन के लिए ब्रांड एंबेसडर चुना है। इस लिए विक्रांत ने कैब ड्राइवर के साथ लड़ाई वाला वीडियो विज्ञापन के तौर पर वायरल किया। इस खबर के सामने आने पर कुछ लोग विक्रांत की तारीफ करते दिखें तो वहीं सोशल मीडिया पर अब विक्रांत को खूब ट्रोल किया जा रहा है। लोग कह रहे हैं ऐसे प्रचार कौन करता है? हर चीज में ड्रामा करना है सबको।

Also Read: Lady Singham की जूनियर आर्टिस्ट्स के साथ वायरल हुई फोटो, लिखा ”हमारी हीरो लेडी सिंघम के ……

‘अब ऐप की नहीं, आप की चलेगी’

वीडियो राइड-हेलिंग ऐप ‘इनड्राइव’ के विज्ञापन अभियान का हिस्सा है, जिसका टाइटल है – ‘अब ऐप की नहीं, आप की चलेगी।’ एक कार्यक्रम में विक्रांत मैसी ने बताया कि, ”मैं उनके ब्रांड एंबेसडर के रूप में इनड्राइव इंडिया के अभियान का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हूं”। उन्होंने आगे कहा कि ‘‘उस सेवा की सराहना करता हूं, जो इनड्राइव अपने सवारियों और ड्राइवरों को देता है। यह ऐप निष्पक्ष है, जहां लोग आपस में किराया तय करते हैं”।

धमका रहे हो तुम ? जयाज बात ही तो की

क्या था वायरल वीडियो में? बता दें कि उसमें एक कैब ड्राइवर अपने सेल्फी कैमरा से वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है। पीछे की सीट पर विक्रांत मैसी का थोड़ा सा चेहरा दिखाई देते हैं। वह कैब ड्राइवर कहता है, ‘‘मेरा नाम आशीष है। मैं एक कैब ड्राइवर हूं। मैंने अपने पैसेंजर को उनके लोकेशन पर पहुंचा दिया है और वो पैसे नहीं दे रहे हैं। बहसबाजी, लड़ रहे हैं उल्टा। गाली गलोच कर रहे हैं”। वीडियो में आगे यह ड्राइवर कैमरे का एंगल बदलता है और फिर विक्रांत मैसी दिखाई देते हैं। वह ड्राइवर की बात सुनकर पूछते हैं, ”गाली गालोच कर रहे हैं? कैमरा क्यों निकाल दिया भाई? धमका रहे हो तुम ? जयाज बात ही तो कर रहे हैं ना मैं? ये अचानक से पैसे कैसे बढ़ गए? ये नहीं चलेगा”।

वर्कफ्रंट की बात है

विक्रांत के वर्कफ्रंट की बात करें तो मैसी की फिल्म ’12वीं फेल’ में उनके किरदार की जमकर तारीफ हुई और उन्हें कामयाबी ने ऐसे छुआ जैसे आसमान पर पहुंचा दिया। जबरदस्त हिट के बाद अब विक्रांत के पास कई प्रोजेक्ट हैं। ‘यार जिगरी’, ‘सेक्टर 36’, ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ और ‘द साबरमती रिपोर्ट’ जैसी फिल्‍मों में नजर आने वाले हैं।

 

Also Read: Srikanth Review: राजकुमार राव की फिल्म पहुंची सिनेमा, फीलिंग गुड हो जाएगी देखकर,पढ़े और जानें कैसी है फिल्म?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *