Kohli ने खत्म किया अपने फेन्स का इंतज़ार, Sachin के इस रिकॉर्ड की, बराबरी की

Virat-Kohli-Sachin-Tendulkar-
भारत ने विश्व कप 2023 में साउथ अफ्रीका को एकतरफा मुकाबले में बेहद आसानी से हरा दिया। इसके साथ ही उसने यह बता दिया कि इस बार भारतीय टीम को रोकना नामुमकिन है। भारत ने अपने 2003 में बनाए गए रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
रोहित के आउट होने के बाद मैदान पर उतरे कोहली का दर्शकों ने तेज शोर के साथ स्वागत किया। कोहली ने चौका लगाकर खाता खोला। ऐतिहासिक ईडन गार्डंस पर विराट कोहली ने 35वें जन्मदिन पर अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर के वनडे क्रिकेट में रिकॉर्ड 49 शतकों की बराबरी की। उनकी शतकीय पारी के दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 327 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरे साउथ अफ्रीकी बब्बर शेरों को भारतीय पेसरों और स्पिनरों ने घुटनों पर ला दिया। टूर्नामेंट में रनों का पहाड़ खड़ा करने वाली टीम ने 27.1 ओवरों में 83 रन बनाते हुए हथियार डाल दिए।

कोहली और श्रेयस ने ढीली गेंदों को नसीहत देते हुए रन बनाने का सिलसिला जारी रखा। इस बीच महाराज के दस ओवर का कोटा पूरा हो गया जिन्होंने सिर्फ 30 रन देकर एक विकेट लिया। श्रेयस ने 30वें ओवर में शम्सी को दो चौके जड़े और एडेन मार्करम को 34वें ओवर में छक्का लगाया। शतक की ओर बढते दिख रहे श्रेयस हालांकि एंगिडी की गेंद पर हवाई शॉट खेलकर गलती कर गए और मार्करम ने उनका कैच लपककर 134 रन की इस साझेदारी का अंत कर दिया। श्रेयस ने अपनी पारी में 87 गेंद खेलकर सात चौके और दो छक्के लगाए। इसके बाद कोहली (नाबाद 101) और सूर्यकुमार यादव (19 गेंद में 22 रन) ने तेजी से रन बंटोरे। यादव को 46वें ओवर में शम्सी ने विकेट के पीछे क्विंटन डि कॉक के हाथों लपकवाया। रविंद्र जडेजा 15 गेंद में 29 रन बनाकर नाबाद रहे।
यह भी पढ़े: ICC World Cup 2023 से बाहर हुए Hardik Pandya, ये खिलाडी लेगा हार्दिक की जगह
इस 243 रनों की जीत के साथ ही भारत ने बता दिया कि उसे रोक पाना अब किसी के बस की बात नहीं है। भारतीय टीम के स्कोर का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम रविंद्र जडेजा (33/5) की बलखाती गेंदों के आगे पस्त हो गई, वहीं मोहम्मद शमी (18/2), कुलदीप यादव (7/2) और मोहम्मद सिराज (एक विकेट) ने बवाल बॉलिंग से साउथ अफ्रीका को हार के लिए मजबूर कर दिया।
जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 27.1 ओवर में 83 रन पर आउट हो गई। इस जीत के बाद भारत आठ मैचों में 16 अंक लेकर शीर्ष पर है और उसे आखिरी लीग मैच बेंगलुरु में 12 नवंबर को नीदरलैंड से खेलना है। दक्षिण अफ्रीका इतने ही मैचों में 12 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है और दोनों टीमों के विश्व कप फाइनल में भिड़ने की संभावना जताई जा रही है। पूरे टूर्नामेंट में जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर उसी प्रदर्शन को दोहराते हुए दिग्गज बल्लेबाजों से भरी दक्षिण अफ्रीकी टीम को बड़ी शिकस्त दे दी|
टूर्नामेंट में अभी तक सर्वाधिक (इस मैच से पहले 545) रन बना चुके क्विंटन डि कॉक (पांच) दूसरे ही ओवर में मोहम्मद सिराज की गेंद पर बोल्ड हो गए और इस झटके से दक्षिण अफ्रीकी टीम उबर ही नहीं सकी। उसके लिए सर्वाधिक सातवें नंबर पर उतरे मार्को जेनसन ने 14 रन बनाये। टूर्नामेंट में अब तक रन उगल रहा उसका शीर्ष क्रम मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह का सामना नहीं कर सका। रविंद्र जडेजा ने विकेट से मिल रही टर्न का फायदा उठाकर मध्यक्रम की नींव हिला दी। जडेजा ने नौ ओवर में 33 रन देकर पांच विकेट लिये।
इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच में शतक से 12 रन से चूके कोहली ने आखिरकार यहां अपने 289वें मैच में 49वां शतक जमाया। तेंदुलकर ने 463 वनडे में 49 शतक बनाये थे। सचिन के नाम सौ अंतरराष्ट्रीय शतक हैं जबकि कोहली का यह 79वां अंतरराष्ट्रीय शतक है जिन्होंने टेस्ट में 29 और टी20 में भी एक शतक बनाया है।
यह भी पढ़े: रचिन ने जड़ा न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक,सचिन और राहुल के नाम पर रचिन नाम रखा था