Wife अनुष्का ने Husband विराट को ऐसे किया बर्थडे विश, Virat ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन?

Virat Kohli Dance
इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली ने अपने जन्मदिन के मौके पर इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका मैच में शतक जड़ खुद को और अपने फैंस को तोहफा दिया है।
रविवार रात हर भारतीय ने जश्न मनाया।
पति के शतक पर पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी पोस्ट शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की। विराट हमेशा ही अपने मैच में कुछ ऐसा करते हैं कि वे वायरल हो जाते हैं। इस मैच में भी किंग कोहली ने 49वीं सैन्युएरी के साथ ही कुछ ऐसा किया है, जो अब खूब वायरल हो रहा है।
मैच के दौरान विराट कोहली अपनी पत्नि अनुष्का शर्मा के गाने ऐवईं ऐवईं पर डांस करते नजर आए थे, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में किंग कोहली अनुष्का के गाने का हुक स्टेप करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान हर कोई टीम इंडिया के लिए चीयर करता नजर आ रहा है।
Also Read: भारत की लगातार 8वीं जीत, कोहली ने सचिन के 49 वे शतक की बराबरी की
इतना ही नहीं मैच के दौरान विराट कोहली ने शाहरुख खान का सिग्नेचर स्टेप भी किया। इसका भी वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में कोहली शाहरुख का छैलया सॉन्ग गुंगुनाते नजर आ रहे हैं। इसके बाद कोहली किंग खान के गाने का सिग्नेचर स्टैप करते भी नजर आ रहे हैं।
5 नवंबर को विराट कोहली ने अपना 35वां जन्मदिन भी मनाया है। अपने जन्मदिन के दिन विराट शतक जड़ने वालें सातवें खिलाड़ी बन गए हैं। जहां मैैच के दौरान डांस कर विराट ने पत्नी अनुष्का को याद किया, तो वहीं अनुष्का भी विराट के शतक पर खुशी जाहिर की । अनुष्का ने विराट की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- ‘अपने जन्मदिन पर खुद को गिफ्ट’। साथ ही पति पर प्यार लुटाते हुए अनुष्का ने एक दिल इमोजी भी अटैच की।

विराट कोहली ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के उस रिकॉर्ड की बराबरी की जिसे लेकर कभी यह कहा जाता था कि शायद ही इसे कोई तोड़ पाए, लेकिन विराट कोहली ने अपने 35 वें जन्मदिन के मौके पर अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर के वनडे में 49 शतकों की बराबरी कर ली।
Also Read: ICC World Cup 2023 से बाहर हुए Hardik Pandya, ये खिलाडी लेगा हार्दिक की जगह