May 13, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

चोटिल मैक्सवेल अकेले पूरी अफगान टीम पर पड़े भारी, रच दिया इतिहास

0
Maxwell

Maxwell

AUS VS AFG: ग्लेन मैक्सवेल ने बीती रात अफगानिस्तान के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक ऐसी पारी खेली, जिसे लोग सदियों तक याद रखेंगे उनकी इस पारी को देखकर सचिन तेंदुलकर, हरभजन सिंह, मोहम्मद कैफ, इरफान पठान, वसीम अकरम, मिस्बाह उल हक, डेल स्टेन जैसे कई दिग्गजों ने कहा कि, उन्होंने अपने जीवन में ऐसी पारी कभी नहीं देखी।

मैक्सवेल की इस ऐतिहासिक पारी की बात करें तो उन्होंने अपनी टीम को उस परिस्थिति से मैच जिताया है, जब उनकी टीम का जीत प्रतिशत सिर्फ 6 था, और लगभग सभी ने मान लिया था कि अब ऑस्ट्रेलिया नहीं जीत पाएगी, क्योंकि उन्होंने सिर्फ 91 रन पर 7 विकेट गवां दिए थे। मैक्सवेल ने 128 गेंदों में 201 रनों की नाबाद पारी खेलकर पूरा मैच पलट दिया।

विराट कोहली ने ग्लेन मैक्सवेल की तारीफ में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ खास बात लिखी, उन्होंने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की, जिसमें ग्लेन मैक्सवेल की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, सिर्फ तुम ही ऐसा कर सकते थे।

ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे क्रिकेट के इतिहास की सबसे बेहतरीन पारी खेली, जिसके दम पर ऑस्ट्रेलिया ने लगभग हार चुके मुकाबले में बेहतरीन वापसी की और 3 विकेट से मैच अपने नाम किया ग्लेन मैक्सवेल अपनी पारी के दौरान क्रैप्म से करहाते दिखे, लेकिन फिर भी उन्होंने क्रीज पर डटे रहने का फैसला लिया और ऐतिहासिक पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। मैक्सवेल की यह पारी इतनी शानदार थी कि पूरा विश्व क्रिकेट उन्हें सलाम कर रहा है।
अफगानिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को मिली इस चमत्कारी जीत के बाद टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

मैक्सवेल ने अपनी पारी के दौरान 21 चौके और 10 छक्के लगाए और उन्होंने इस दौरान कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। यह किसी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के बैट से आया पहला वनडे दोहरा शतक है और कुल मिलाकर 50 ओवर के क्रिकेट में 11वां दोहरा शतक है. मैक्सवेल ने किसी ऑस्ट्रेलियाई द्वारा खेली गई सर्वश्रेष्ठ पारी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। 2011 में बांग्लादेश के खिलाफ शेन वॉटसन के 185* रन बनाये थे।

यह वनडे रन-चेज़ में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है. मैक्सवेल ने इस मामले में पाकिस्तान के फखर जमान को पछाड़ दिया है, जिन्होंने 2021 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 193 रन बनाए थे। मैक्सवेल के दोहरे शतक ने 2009 में बांग्लादेश के खिलाफ जिम्बाब्वे के चार्ल्स कोवेंट्री के 194 रन को पीछे छोड़ दिया है, जो वनडे क्रिकेट इतिहास में किसी गैर-सलामी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है.

ALSO READ: सचिन ने दी अफगान खिलाड़ियों को टिप्स, कंगारुओं को ऐसे हराएगी

कहराते रहे मगर ड़ांटे रहे

ग्लेन मैक्सवेल जब बल्लेबाजी करने उतरे थे तब ऑस्ट्रेलिया मुश्किल में थी महज 91 रन पर छह बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे, लग रहा था कि अफगानिस्तान एक बार फिर विश्व कप में एक और बड़ा उलटफेर करेगी. लेकिन मैक्सवेल अफगानिस्तान की जीत की राह में किसी चट्टान की तरह खड़े हो गए और 11 अफगानिस्तान के खिलाड़ियों पर भारी पड़े। ग्लेन मैक्सवेल अपनी पारी के दौरान क्रैम्प्स से भी जूझते हुए दिखे। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और आखिरी में टीम को जीत दिलाई। मैक्सवेल ने मैच के दौरान पीठ में दर्द की शिकायत की। इसके साथ ही हैमस्ट्रिंग की गंभीर चोट भी लगी, मुकाबले के दौरान एक बार तो ऐसा हुआ कि मैक्सवेल रुक गए और मैदान पर ही लेट गए. लेकिन फिर उठ खड़े हुए लेकिन वो आखिरी में रन के लिए दौड़ नहीं रहे थे और सिर्फ चौके और छक्कों की मदद रन बना रहे थे इस दौरान एडम जम्पा बाउंड्री लाइन पर आए ताकि मैक्सवेल वापस लौट सके, लेकिन मैक्सवेल ने इससे इंकार कर दिया।

मैच में 10 छक्के लगाने के साथ, मैक्सवेल के विश्व कप करियर में 33 छक्के हो गए हैं और अब वह विश्व कप में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों में तीसरे स्थान पर हैं। उनसे ऊपर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (45) और वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल (49) पर हैं

 

ALSO READ: बाबर आजम को पछाड़ नंबर1 बने शुभमन गिल, सिराज ने भी किया ये कमाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *