सचिन ने दी अफगान खिलाड़ियों को टिप्स, कंगारुओं को ऐसे हराएगी अफगानिस्तान

sachin, Afgan team
अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले नेट्स में प्रैक्टिस की इस दौरान सचिन भी मौजूद रहे। सचिन ने अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को बैटिंग से जुड़ी टिप्स दी। सचिन के साथ टीम के खिलाड़ियों ने काफी वक्त बिताया और इस दौरान क्रिकेट से जुड़ी कई तरह की चर्चाएं की ।टीम के स्पिन गेंदबाज राशिद खान, मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी ने सचिन से काफी देर तक बातचीत की नबी ने सचिन को अफगानिस्तान की खास तरह की केसर भी गिफ्ट के तौर पर दी। अफगान बोर्ड ने इसकी फोटो भी शेयर की है।
यह भी पढ़े: Wife अनुष्का ने Husband विराट को ऐसे किया बर्थडे विश, Virat ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन?
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वर्ल्ड कप से पहले एक फैसला करते हुए पूर्व भारतीय ऑलराउंडर अजय जडेजा को टीम के मेंटरशिप की जिम्मेदारी दी थी। 52 साल के पूर्व स्टार ऑलराउंडर अजय जडेजा 13 वनडे मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं और अपने करियर में कुल 196 मैच खेले हैं। इसका भी टीम को फायदा मिल रहा है। जडेजा लगातार डगआउट में बैठकर अफगानी खिलाड़ियों से बात करते रहते हैं। अफगानिस्तान ने इस विश्व कप में बड़ी टीमों पर जीत दर्ज की है। अफगानिस्तान की टीम इतिहास में पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में पहुंची है। उसने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
अफगान टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है। अभी तक 7 मैच खेले हैं और 4 में जीत दर्ज की है,जबकि 3 में हार का सामना किया है।अफगानिस्तान को सेमीफाइनल की उम्मीद को बनाए रखने के लिए अपने बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे। उसका एक मैच ऑस्ट्रेलिया से है और दूसरा मैच दक्षिण अफ्रीका से है। अफगान टीम फिलहाल 8 पॉइंट्स के साथ अंकतालिका में 6 स्थान पर है। अफगानिस्तान का मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला होगा। विश्व कप 2023 का यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
यह भी पढ़े: Kohli ने खत्म किया अपने फेन्स का इंतज़ार, Sachin के इस रिकॉर्ड की, बराबरी की