May 13, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

WI vs IND : लगातार दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज से हारा भारत, स्टार बल्लेबाजों का एक और निराशाजनक प्रदर्शन

0
WI vs IND 2nd T20

WI vs IND 2nd T20 : वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी 5 मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा. रविवार को गुयाना में खेले गए दुसरे टी20 मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज ने 2 विकेट से रोमांचक जीत हासिल कर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली. मैच (WI vs IND 2nd T20) में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 152 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में वेस्टइंडीज ने लक्ष्य को 7 गेंद शेष रहते ही 8 विकेट खोकर पूरा कर लिया.

एकबार फिर फ्लॉप हुई भारतीय बल्लेबाजी

WI vs IND 2nd T20

WI vs IND 2nd T20 : टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत एक और मैच में खराब रही. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का खराब फॉर्म इस मैच में भी जारी रहा और वो केवल 7 रन बनाकर चलते बने. पिछले काफी समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव से टीम को काफी उम्मीदें थी. लेकिन आपसी तालमेल में कमी के कारण सूर्या केवल 2 रन के निजी स्कोर पर रनआउट हो गए.

तिलक वर्मा ने बचाई लाज

WI vs IND 2nd T20

यहाँ से युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Verma) और इशान किशन (Ishan Kishan) ने मिलकर पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी निभायी. लेकिन इशान अपनी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए और 27 रन बनाकार तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए. संजू सैमसन की पारी भी 7 रनों तक ही चली. हालांकि इस बीच तिलक ने अपना पहला अर्धशतक पूरा किया और 51 रनों की शानदार पारी खेली. अंत में कप्तान हार्दिक पांड्या ने 18 गेंदों पर 24 और अक्षर पटेल ने 10 रन बनाकर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया.

वेस्टइंडीज ने हासिल की रोमांचक जीत

WI vs IND 2nd T20

WI vs IND 2nd T20 : लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान वेस्टइंडीज की शुरुआत भारत से भी खराब रही. हार्दिक ने पारी के पहले ही ओवर में मेजबान टीम के 2 विकेट झटक लिए. ब्रेंडन किंग अपना खाता भी नहीं खोल पाए. वही चार्ल्स 2 रन बनाकर आउट हुए. काइल मेयर्स की पारी भी 15 रन तक ही चली. हालांकि उसके बाद निकोलस पूरण (Nicolas Pooran) और रोवमन पॉवेल (Rovman Powell) एकबार फिर से टीम के लिए संकटमोचक बनकर सामने आये. दोनों बल्लबाजों ने अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी की और चौथे विकेट के लिए ताबड़तोड़ 67 रन जोड़े.

पॉवेल तो 21 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन पूरण एक छोर पर डटे रहे और अपना अर्धशतक पूरा किया. पूरण ने 40 गेंदों पर 67 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान उन्होंने शिमरोन हेट्मायार के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए ३७ रनों की सजहेदारी निभायी और टीम को जीत के करीब पहुँचाया. हेट्मायार ने 22 रन बनाए. आखिरी में गेंदबाजों ने कुछ लगातार विकेट चटकाकर टीम इंडिया को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की. लेकिन अकील हुसैन और अल्जारी जोसफ ने नौवें विकेट के लिए 26 रन जोड़कर टीम को एक रोमांचक जीत दिला दी. अकील ने 16 और जोसेफ ने 10 रनों की नाबाद पारी खेली.

यह भी पढ़ें : IND vs IRE : भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड टीम का हुआ एलान, 2 प्रमुख खिलाड़ियों की हुई वापसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *