राहुल गांधी की संसद सदस्यता हुई बहाल, लोकसभा सचिवालय ने अधिसूचना जारी कर दी जानकारी

Modi Surname Case : कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और उनके समर्थकों के लिए काफी खुश कर देने वाली खबर सामने आई है. मोदी सरनेम मामले में हाल ही में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को मिली सजा के ऊपर रोक लगा दी थी. जिसके बाद अब लोकसभा सचिवालय ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर राहुल गांधी की सांसदी दोबारा से बहाल कर दी है. आपकों बता दें कि मोदी सरनेम मामले में मार्च 2023 में दोही ठहराए जाने के बाद सूरत कोर्ट ने राहुल को 2 साल की सजा सुनाई थी. जिसके कारण उनकी लोकसभा सदस्यता भी रद्द हो गयी थी.
क्या है मामला ?
आपकों बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान 13 अप्रैल को कर्नाटक के कोलार में एक चुनावी रैली के दौरान राहुल गांधी ने मोदी सरनेम पर टिप्पणी की थी. जिसके बाद सूरत की सेशन कोर्ट ने 23 मार्च को को राहुल गांधी को आपराधिक मानहानि मामले में दोषी करार दिया था, साथ ही दो साल की सजा भी सुनाई थी. निचली अदालत ने राहुल को जमानत तो दे दी थी, लेकिन दोषी करार दिए जाने पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था दोष सिद्धि पर रोक ना लगने की वजह से राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द हो गई थी. इसके बाद राहुल ने गुजरात HC में याचिका लगाकर निचली अदालत के फैसले पर रोक लगाने की मांग की थी.
गुजरात हाईकोर्ट ने राहुल की याचिका खारिज कर दी थी. याचिका खारिज होने पर राहुल (Rahul Gandhi) ने गुजरात हाईकोर्ट के दोष पर रोक लगाने से इनकार करने वाले फैसले के खिलाफ केस किया था. कोर्ट ने शुक्रवार को एक अंतरिम आदेश में कांग्रेस नेता की सजा पर फिलहाल रोक लगा दी थी. ऐसे में अब बड़ी बात यह है कि क्या कोर्ट के इस फैसले के बाद राहुल की संसद सदस्यता बहाल हो जायेगी?
2024 का लोकसभा चुनाव लड़ पायेंगे राहुल ?
सुप्रीम कोर्ट के द्वारा राहुल गांधी को मिली राहत तात्कालिक है. कोर्ट ने मामले को खारिज नहीं किया है बल्कि केवल सजा पर रोक लगाई है. इस मामले में अब एक नए सिरे से सुनवाई होगी. ऐसे में अब अगर सुप्रीम कोर्ट भी राहुल को 2 साल की सजा सुनाती है तो फिर वो चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य हो जायेंगे. वहीं, कोर्ट से बरी होने या दो साल से कम सजा मिलने पर राहुल चुनाव लड़ सकेंगे. हालांकि, यह देखना भी काफी दिलचस्प रहेगा कि इसका फैसला कब आता है? ऐसा भी हो सकता है कि कोर्ट का फैसला 2024 के चुनाव के बाद आए. ऐसे में राहुल 2024 का चुनाव (Lok Sabha 2024 Election) लड़ सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi को मोदी सरनेम मामले में मिली बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने सजा पर लगाई रोक