Kissing Scene Reaction: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म में शबाना आजमी संग किसिंग पर बोले धर्मेन्द्र, कहा- ‘बहुत मज़ा आया…’

Dharmendra-Shabana Azmi Kissing Scene Reaction: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahaani) इन दिनों काफी चर्चा का विषय बना हुआ हैं. फिल्म में शबाना आजमी (Shabana Azmi) , धर्मेंद्र (Dharmendra) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) भी अहम किरदार निभाते नजर आ रहे हैं.
फिल्म जब से रिलीज़ हुई हैं तब से अपने एक सीन को लेकर काफी चर्चा में हैं. वो सीन धर्मेन्द्र और शबाना आज़्मी का किसिंग सीन (Kissing Scene Reaction) है. फिल्म रिलीज़ होने के बाद से यह सीन काफी जोरों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं.
मीडिया से धर्मेन्द्र ने कहा-
मीडिया से बात करते समय धर्मेंद्र (Dharmendra) ने कहा- मुझे इस सीन को लेकर लोगों के बहुत मैसेज आ रहे हैं. मैंने कहा- ये तो मेरे दायें हाथ का काम है और अगर कुछ बाएं हाथ से करवाना हो तो वो भी करवा लो. किसिंग सीन को लेकर आगे धर्मेन्द्र ने मीडिया से कहा- ”बहुत मज़ा आया”. उनकी यह बात सुनकर मीडिया के लोग हंसने लगे तो आगे धर्मेन्द्र ने कहा- ‘मै फिल्म की बात कर रहा हु.’
धर्मेन्द्र ने करण जौहर (Karan Johar) की तरफ इशारा करते हुए कहा- कैप्टन अच्छा हो तो टीम बहुत अच्छा खेलती है और मैंने जब ये कहानी सुनी मुझे लगा यह तो घर-घर की कहानी है और अच्छी भी हैं और मुझे भी जब मौका मिला तो मैंने सोचा छक्का मार देता हूं.
किसिंग सीन पर क्या बोली ‘ड्रीम गर्ल’
बॉलीवुड की ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी (Hema Malini) ने हाल ही में नई दिल्ली ( New Delhi) में अपने भाई की एक पुस्तक लॉन्च कार्यक्रम में हिस्सा लिया था जिसमे उन्होंने शबाना आजमी के साथ पति धर्मेंद्र के किसिंग सीन पर बात की और मीडिया से कहा कि उन्होंने अब तक यह फिल्म नहीं देखी है इसलिए यह सीन भी उन्होंने नहीं देखा है हालांकि अपने पति के एक्टिंग बारे में हेमा ने कहा- “मुझे यकीन है कि लोगों को फिल्म पसंद आई होगी. मैं धरम जी के लिए बहुत खुश हूं, क्योंकि उन्हें हर समय कैमरे के सामने रहना पसंद है और वह कैमरे को प्यार करते हैं.”
सनी देओल, शबाना आज़्मी और जावेद अख्तर ने भी किया रियेक्ट
किसिंग सीन पर शबाना ने कहा कि यह सिर्फ एक किसिंग सीन ही तो है. ये मेरे लिए बिल्कुल नया अनुभव था. मेरे इस रोल के लिए काफी मैसेज आ रहे हैं, इतना ही नहीं मेरे रोल की भी काफी तारीफ हो रही हैं. आगे उन्होंने कहा कि यह बात सच है कि मैंने कभी भी पर्दे पर किस नहीं किया है. लेकिन अगर धर्मेंद्र जैसे हैंडसम मर्द को कौन किस नहीं करना चाहता हैं.जावेद अख्तर (Javed Akhtar) के रिएक्शन पर एक्ट्रेस से पूछा तो उन्होंने कहा कि, उन्हें किसिंग सीन से कोई फर्क नहीं पड़ता हैं. उन्हें केवल मेरे हुल्लड़ वाले व्यवहार से फर्क पड़ता हैं.
सनी देओल (Sunny Deol) ने कहा “मेरे पिता कुछ भी कर सकते हैं और मैं कहूंगा कि वह एकमात्र ऐसे एक्टर हैं, जो इस सीन को कर सकते हैं और मैंने इसे नहीं देखा, मैंने इसके बारे में सुना जरुर हैं. मीडिया ने सनी से पूछा सनी देओल से पूछा कि क्या उन्होंने इस सीन को लेकर धर्मेंद्र से बात की थी तो उन्होंने कहा- “नहीं! मेरा मतलब है कि मैं अपने पिता से इस बारे में कैसे बात कर सकता हूं? वह एक पर्सनैलिटी हैं, जो कुछ भी कैरी कर सकते हैं.