कौन है Orry जो हर Star Kid के साथ आता है नजर, और क्या है उसका काम?

Orry
Who is Orry: आज के समय में सोशल मीडिया का चलन काफी ज्यादा हो गया है। युवाओं में इंस्टाग्राम का चलन काफी ज्यादा है। इंस्टाग्राम के जरिए लोग अपने फेवरेट स्टार को फॉलो करते हैं। अगर आप भी इंस्टाग्राम चलाते हैं और अपने फेवरेट सेलिब्रिटीज को फॉलो भी करते होंगे। चाहे-अनचाहे आपने सेलिब्रिटीज की फोटोज देखी और लाइक भी की होंगी। ऐसे में कुछ समय से लगभग हर स्टार किड के साथ एक चेहरा दिखता है, जिसे देखकर दिमाग में एक ही ख्याल आता है कि आखिर ये है कौन और करता क्या है? अगर आपके जहन में भी ये सवाल आता है तो आपके इसी सवाल का जवाब हम आपके लिए लेकर आए हैं, तो चलिए शुरू करते हैं….
कौन हैं ऑरी?
Also Read: भारत से पहले इस देश में लॉन्च होगी Animal, फैंस को पसंद आ रहा ट्रेलर
ऑरी का पूरा नाम ओरहान अवतरमणि है। इंटरनेट पर काफी सर्च करने के बाद पता चलता है कि इनकी शुरुआती पढ़ाई तमिल नाडु के कोडैकनाल इंटनेशनल स्कूल से हुई है। खबरों की मानें तो इस स्कूल की सालाना ट्यूशन फीस सवा 12 लाख से शुरू होती है। जैसे-जैसे छात्रों की कक्षा बढ़ती है, वैसे-वैसे फीस भी बढ़ती है। जो बच्चे यहां से 12वीं पास करते हैं, उन्हें साढ़े 15 लाख रुपए की फीस भरनी पड़ती है। खैर, इस स्कूल की फीस जानकर ये अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं है कि ऑरी आर्थिक रूप से मजबूत परिवार से आते हैं। ऑरी ने आगे की पढ़ाई कोलंबिया यूनिवर्सिटी से की। उन्होंने सारा अली खान के साथ ग्रेजुएशन की। उन्होंने 2016 में सारा अली खान के साथ ग्रैजुएशन वाले दिन की तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी। एक इंटरव्यू में ऑरी ने ये भी बताया कि उन्होंने न्यूयॉर्क के चर्चित पार्सन्स स्कूल ऑफ डिज़ाइन (Parsons School of Design) से भी पढ़ाई की है।
क्या काम करते हैं ऑरी?
कॉफी विद करन में जब सारा अली खान से ये सवाल पूछा गया कि ऑरी करते क्या हैं तो सारा ने कहा था कि “वो बहुत कुछ करते हैं, वो बहुत फनी आदमी हैं।” हालांकि इससे उनका काम तो समझ नहीं आया? वहीं जब अनन्या पाण्डेय से इस सवाल का जवाब मांगा गया तो उनका जवाब भी कुछ ऐसा ही था जो किसी की समझ में न आए। अनन्या का कहना था कि “मुझे लगता कि लोग उन्हें प्यार करेंगे। मगर उन्हें कई मौकों पर गलत भी समझा जाएगा। वो (सोशल मीडिया के कैप्शन के महारथी हैं, इसलिए मैं उनसे अपनी पोस्ट के लिए कैप्शंस पूछती रहती हूं। मगर ये नहीं पता कि वो करते क्या हैं। वो खुद पर काम करते हैं।” इससे अच्छी तरह कोई भी व्यक्ति ऑरी को परिभाषित नहीं कर सकता, लेकिन सवाल अब भी वही है कि आखिर ये ऑरी करता क्या है?
अजीब है ऑरी का काम
एक इंटरव्यू में ऑरी से पूछा गया कि वो क्या करते हैं तो उनका जवाब अनन्या पाण्डेय के जवाब से भी अजीब था। ”मैं आपको बताता हूं, मैंने अपने पहले जॉब इंटरव्यू में क्या कहा था। वो आज भी मेरी बॉस हैं। मैंने उनसे कहा, आपको पता है मैम, मैं बड़ा होकर एरोनॉटिकल इंजीनियर बनना चाहता था। मगर आज मैं क्या हूं? मैं एक सिंगर हूं, सॉन्गराइटर हूं, फैशन डिज़ाइनर हूं, क्रिएटिव डायरेक्टर हूं, स्टाइलिस्ट हूं, एग्ज़ीक्यूटिव असिस्टेंट हूं, और कभी-कभी फुटबॉल प्लेयर भी। मुझे लगता है कि ये लाइफ सपने देखने के लिए है, सपने देखिए। अपने सपनों को पंख लगाइए, कोई मौका मत छोड़िए। मैंने उनकी आंखों में देखा और कहा, मैं उस किस्म का इंसान हूं, जिससे आप कुछ पेंट करने को कहेंगी, तो मैं आपका पूरा घर पेंट कर दूंगा।” उन्होंने आगे कहा कि ”मैं खुद पर काम कर रहा हूं। मैं जिम जाता हूं. मैं बहुत सारा सेल्फ रिफ्लेक्शन करता हूं। कभी-कभी योगा कर लेता हूं, कभी मसाज ले लेता हूं, मैं काम कर रहा हूं, मैं खुद पर काम कर रहा हूं।”
लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार
हालांकि सवाल अब भी वही है कि आखिर ऑरी करते क्या हैं? अगर ऑरी की लिंक्डइन प्रोफाइल की बात करें तो वो वो RIL यानी रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के चेयरपर्सन ऑफिस के साथ स्पेशल प्रोजेक्ट मैनेजर के तौर पर काम करते हैं। इसमें इंटरनेशनल लोगों के साथ कोलैबरेशन वगैरह का काम देखते हैं, जो इंडियन फैशन इंडस्ट्री से जुड़ी हुई है।
इन सेलेब्रिटीज के साथ नजर आ चुके हैं ऑरी
इन सेलेब्रिटीज के साथ आए नजर?
सेलेब्रिटीज की फोटोज में अकसर ऑरी नजर आ ही जाते हैं। वो सारा अली खान, अनन्या पाण्डेय, निसा देवगन, सारा अली खान, खुशी कपूर, जाह्न्वी कपूर, कियारा आडवाणी, करीना कपूर, करण जौहर, आर्यन खान, सलमान खान, मलाइका अरोड़ा, दीपिका पादुकोण, जैसे तमाम सेलिब्रिटीज के साथ नजर आ चुके हैं। इतना ही नहीं वो नीतू अंबानी, राहुल गांधी के साथ भी नजर आए हैं। वो लगभग बॉलीवुड की हर पार्टी में नजर आते हैं।