May 8, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Osama Bin Laden letter Viral: फिर जिंदा हुआ सबसे बड़ा आतंकी ओसामा, अमेरिका में क्यों वायरल हो रही पुरानी चिट्ठी

0
Osama

Osama

Osama Bin Laden letter Viral: लगभग 6 हफ्तों से इजराइल और हमास की जंग चल रही है। ऐसे में कुख्यात आतंकवादी ओसामा बिन लादेन का नाम भी सामने आ गया है। दरअसल दुनिया के सबसे कुख्यात आतंकवादी ओसामा बिन लादेन की चिट्ठी टिकटॉकर्स को मिल गई है। ये चिट्ठी इस समय तेजी से वायरल हो रही है। 21 साल पहले लिखी गई ये चिट्ठी टिक-टॉक यूजर्स इधर से उधर शेयर कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि अल-कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन की ये चिट्ठी साल 2001 के हमलों के बाद लिखी गई थी, जो अमेरिकी धरती पर सबसे भयानक आतंकवादी हमला था। यह चिट्ठी 9/11 के भयावह हमलों को सही ठहराने के लिए लिखा गया था।

इस लेटर में क्या लिखा है?

इस लेटर को 9/11 के हमलों के बाद लिखा गया। इसमें लादेन ने इन हमलों को सही ठहराने की कोशिश की है। इस चिट्ठी में वो हमले के कई कारण गिनाता है। 9/11 के हमले को “बदला” बताता है। अमेरिका में ‘आम हो चुके अनैतिक व्यवहार’ की बात करता है। इस लेटर में उसने एक और कारण बताया है वो है फ़िलिस्तीन पर इजरायल का कब्ज़ा। इस समय भी इज़रायल और हमास की जंग चल रही है और इन दिनों भी फिलिस्तीन को इजरायल के कब्ज़े से मुक्त कराना और आज़ाद राज्य बनाने की मांग चल रही है। इसी समय ओसामा बिन लादेन का लेटर भी वायरल हो रहा है।

जगह-जगह फिलिस्तीन की चर्चा

इस लेटर में जगह-जगह पर फिलिस्तीन का ज़िक्र किया गया है। लादेन ने इस लेटर में लिखा कि फिलिस्तीन को कब्जे में नहीं देखा जा सकता। इसके साथ ही अमेरिका को चेतावनी भी दी गई है कि उन्हें अपने अहंकार की क़ीमत ईसाइयों के ख़ून से चुकानी होगी।

कैसे हुआ वायरल?

Letter
Letter

खबरों की मानें तो टिक-टॉक यूज़र लिनेट एडकिंस ने 14 नवंबर को एक वीडियो पोस्ट किया. जिसमें कहा गया कि, “मैं चाहता हूं कि आप जो भी कर रहे हैं, रुक जाएं, और केवल दो पेज का ये लेटर पढ़ें – ‘अ लेटर टू अमेरिका’। पढ़ कर वापस आएं और मुझे बताएं कि आप क्या सोचते हैं क्योंकि मुझे ऐसा लगता है कि मेरे पूरे नज़रिए पर ही सवाल खड़ा हो गया है।” इसके बाद ये लेटर वायरल होने लगा।

 

Tik Tok
Tik Tok

 

Also Read: MP में चुनाव के पहले चरण में मचा हड़कंप, दिमनी में हुआ पथराव, चली गोलियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *