May 17, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Railway ने बिहारियों को दिया छठ पूजा का गिफ्ट, यात्रियों को नहीं होगी दिक्क्त, मिलेंगी ये सुविधाएं..

0
railway

railway

Railway: छठ पूजा में देश के अन्य जगहों से अपने घर लौट रहे यात्रियों को रही परेशानियों को देखते हुए रेलवे ने इस दिशा में कई कदम उठाए हैं। रेल यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो इसलिए समस्तीपुर रेलमंडल से 68 पूजा स्पेशल ट्रेनें चल रही है। जिसमें 32 ट्रेनें समस्तीपुर रेलमंडल के अलग-अलग स्टेशनों से चलाई जा रही है। पश्चिम रेलवे द्वारा अहमदाबाद से 15 विशेष ट्रेनों की 45 ट्रिप्स चलाई जा रही है. यहां भी यात्रियों की आवाजाही को सुव्यवस्थित करने और भीड़ प्रबंधन के लिए आरपीएफ और जीआरपी कर्मियों की तैनाती बढ़ाई गई है। स्टेशन पर भारी भीड़ को रोकने के लिए प्लेटफ़ॉर्म टिकटों की बिक्री भी रोक दी गई है।

sabarmati express
sabarmati 

इस त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए और यात्रा मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा विभिन्न गंतव्यों के लिए अहमदाबाद मण्डल से 15 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की 45 ट्रिप्स चलाई जा रही है। जिसमें नवंबर 2023 में अहमदाबाद-पटना, अहमदाबाद-ओखा, अहमदाबाद-तिरुच्चिरापल्ली, अहमदाबाद- तिरुच्चिरापल्ली, अहमदाबाद-कानपुर सेंट्रल, अहमदाबाद-आगरा केंट, गांधीधाम-बांद्रा टर्मिनस, साबरमती-दानापुर, अहमदाबाद-समस्तीपुर, अहमदाबाद-पटना, साबरमती हमदाबाद-पटना, साबरमती-दिल्ली सराय रोहिल्ला, अहमदाबाद-कटिहार, अहमदाबाद-समस्तीपुर, अहमदाबाद-दरभंगा एवं अहमदाबाद-बरौनी स्पेशल ट्रेन शामिल हैं। इसके अलावा 5 जोड़ी ट्रेनों में 139 अतिरिक्त कोच भी लगाए गए हैं। साथ ही अहमदाबाद में तीन, साबरमती में दो, गांधीधाम और असारवा स्टेशनों पर एक-एक अतिरिक्त UTS काउन्टर खोले गए हैं।

भीड़ पर लगेगी ऐसे रोक

भीड़ की निगरानी और नियंत्रण के लिए अहमदाबाद और साबरमती स्टेशनों पर कर्मचारियों की अधिकतम तैनाती सुनिश्चित की गई है। प्रवेश/निकास स्थानों और प्लेटफार्मों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आरपीएफ और जीआरपी कर्मियों को तैनात किया गया है इसके अतिरिक्त,सभी ट्रेनों के प्रत्येक कोच (आरक्षित और अनारक्षित दोनों) के गेट पर आरपीएफ/जीआरपी कर्मी तैनात किए गए हैं। साथ ही स्टेशन परिसर के पास बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के लिए राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त बल तैनात किया गया। इसके अलावा स्टेशन पर भारी भीड़ को रोकने के लिए प्लेटफ़ॉर्म टिकटों की बिक्री भी रोक दी गई है।

मिलेंगी ये सुविद्यायें

Also Read: Delhi Pollution: छठ पर्व से पहले यमुना का हाल-बेहाल, जहरीले झाग से बढ़ी भक्तों की टेंशन

रेलयात्रियों को टिकट लेने में दिक्कत न हो, इसको लेकर आरक्षण काउंटर की संख्या बढ़ाई गई है। वहीं टिकट के दलालों पर नजर रखी जा रही है और स्टेशन के मुख्य द्वार पर 40 लीटर का पानी जार डिस्पोजल ग्लास के साथ रहेगा। रेलयात्रियों को सस्ते में जनता भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं 110 स्थानों पर रेलवे ट्रैक के आसपास होने वाली छठ पूजा को देखते हुए 15 किलोमीटर स्पीड से सिटी बजाते हुए ट्रेन चलाने का निर्देश दिया गया है।

जनरल टिकट के लिए 8 स्टेशनों पर 27 यूनिट आटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन लगाई। वहीं आठ स्टेशनों पर 37 JTBS काउंटर कार्यरत है। इसके अलावा 14 स्टेशनों पर 15 YTSK काउंटर कार्यरत हैं, जिनसे आरक्षित एवं अनारक्षित टिकट बिना लम्बी लाइन में लगे रेलयात्री प्राप्त कर सकते हैं। ट्रेन किस प्लेटफार्म पर आएगी उसकी एडवांस प्लानिंग की गई है और उद्घोषणा के बाद प्लेटफार्म में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

नियमित आधार पर गाड़ियों के आगमन/प्रस्थान सम्बन्धी घोषणाएं सुनिश्चित की जाएंगी। सभी संबंधित पूछताछ कार्यालय के कर्मचारियों को सही जानकारी देने और हमेशा चौकस रहने का निर्देश दिया गया है। ट्रेनों, स्पेशल ट्रेनों की नियमित घोषणा, ट्रेनों में अतिरिक्त कोच का समायोजन, सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी लावारिस या संदिग्ध वस्तु को न छूने, साफ-सफाई के प्रति जागरुकता, ट्रेनों के सही आगमन और प्रस्थान के बारे में एनटीईएस में समय पर फीडिंग आदि सुनिश्चित किया जाएगा।

खान की वस्तुओं पर सुरक्षा बढ़ी

सभी खानपान पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। जनता भोजन, पैक्ड आइटम और पैकेज्ड पीने के पानी जैसे स्टालों पर भोजन की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। वाटर वेंडिंग मशीन और जल बूथों के उचित कामकाज को भी सुनिश्चित किए जायेंगे। “May I Help” प्राथमिक चिकित्सा बूथ सभी प्रमुख स्टेशनों पर चौबीसों घंटे सक्रिय रहेंगे। चिकित्सा विभाग की ओर से आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएंगी। प्रवेश/निकास एफओबी, सर्कुलेटिंग एरिया आदि पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सभी प्रमुख स्टेशनों पर पर्याप्त आरपीएफ/जीआरपी कर्मचारी तैनात रहेंगे।

उनकी टीम सभी एफओबी, सर्कुलेटिंग एरिया आदि पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सभी प्रमुख स्टेशनों पर पर्याप्त आरपीएफ/जीआरपी कर्मचारी तैनात रहेंगे। उनकी टीम सभी प्रकार की असाधारण स्थिति के लिए तैयार रहेगी। कक्ष का हेल्पलाइन नंबर- 06274-232250, 232251 और 9771428963 जारी कर दिया गया है। वरिष्ठ नागरिकों, मरीजों और दिव्यांगजनों के लिए व्हीलचेयर स्ट्रेचर और अतिरिक्त काउंटर की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। किसी भी सहायता के लिए वे सहयोग काउंटर से संपर्क कर सकते हैं।

Also Read: दिल्ली में छठ पर बने 900 से ज्यादा तालाब, स्वास्थ्य मंत्री बोले “मिलेंगी सारी सुविधाएं”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *