May 10, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Maharashtra: अजित पवार के घर पहुंची सुप्रिया सुले, फडणवीस ने कहा- ”एक भावनात्मक चालबाजी”

0
Maharashtra Politics

Maharashtra Politics

Maharashtra: लोकसभा चुनाव में चर्चा ज्यादातर महाराष्ट्र लोकसभा सीट को लेकर है। हर तरफ सिर्फ और सिर्फ महाराष्ट्र की सियासत तेज होती दिखाई दे रही है। राजनीतिक पार्टियां की नजर तो बारामती की सीट पर है। चुनाव के बीच सुप्रिया सुले (Supriya Sule) का अपने चचेरे भाई और डिप्टी सीएम अजित पवार के घर जाना राजनीति की दिशा को बदलने की साजिश मान पड़ती है। अब इस पर राजनीति तेज हो गई है। डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने अपनी प्रतिक्रिया साझा की है।

चाची का आशीर्वाद लेना था

यह मुलाकात ऐसे वक्त में हुई है जब सुप्रिया सुले के खिलाफ अजित पवार (Ajit Pawar) की पत्नी सुनेत्रा पवार बारामती से चुनाव लड़ रही हैं। सुप्रिया सुले आज 7 मई मंगलवार को बारामती के काटेवाड़ी स्थित अजित पवार के घर पहुंचीं और उनकी मां आशाताई पवार से मुलाकात की। सुप्रिया सुले ने इस मुलाकात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ”वह अपनी चाची का आशीर्वाद लेने के लिए अजित पवार के घर आई थी।’यह मेरी काकी का घर है और मैं उनसे मिलने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए यहां आई हूं”।

Also Read: Mewat: दोहरी हत्या और सामूहिक दुष्कर्म मामलें में 4 आरोपियों को फांसी की सजा, 6 को किया बरी

मेरा बचपन यहां बीता है

सुप्रिया सुले ने कहा कि ”वह और अजीत पवार एक दूसरे के घर आते-जाते रहते हैं। चाची के हाथ का बना खाना सबसे अच्छा होता है। उनका बचपन आशा ताई के साथ ज्यादा बीता है। वह स्कूल और कॉलेज की छुट्टियों में यहां आती थीं”। सुप्रिया सुले ने आगे कहा कि ”यह अजित पवार का नहीं बल्कि उनके चाचा का घर है और यह हमारे भाई-बहनों का घर है”।

भावनात्मक चाल कैसे काम करती है?

मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के वक्त देवेंद्र फडणवीस से चुनावी मौहोल के वक्त सुप्रिया सुले का अजीत पवार के घर जाना इस मुलाकात को लेकर सवाल पूछा गया। उसका जवाब देते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ”सुप्रिया सुले का अजीत पवार के घर जाना एक भावनात्मक चालबाजी है। आखिरकार वे दुश्मन नहीं बल्कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी हैं। सुले, अजित पवार की बहन है। देखते हैं कि भावनात्मक चाल कैसे काम करती है”?

 

Also Read: Lok Sabha Chunav: Elections के बीच कांग्रेस की बढ़ी मुश्किलें, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष BJP में शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *