May 10, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

कुलगाम में मुठभेड़: आतंकी कमांडर बासित डार समेत दो ढेर, पुंछ हमले के आतंकियों पर 20 लाख का इनाम

0
Jammu Kashmir

Jammu Kashmir

Jammu Kashmir: दक्षिण कश्मीर के जिला कुलगाम के रेडवानी इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। इनमें से एक आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के ही मुखौटा संगठन टीआरएफ का टॉप कमांडर बासित अहमद डार था। बासित का मरना देश के लिए किसी बड़ी कामयाबी से कम नहीं है। यह बहुत ही पहुंचा आतांकी था इसके ऊपर 10 लाश रुपये के इनाम के साथ-साथ 18 से अधिक आतंकी मामलों में शामिल था।

‘A’ श्रेणी का आतंकवादी बासित डार

बासित डार की गिनती ए श्रेणी के आतंकवादी के रूप में होती थी और 2021 से सक्रिय था। श्रीनगर और दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा बलों और अल्पसंख्यकों पर हमलों सहित 18 से अधिक मामलों में शामिल था। मौके पर से मलबा हटाने का काम अभी भी जारी है। किसी भी कीमत पर कश्मीर में चुनाव के दौरान, शांतिपूर्ण के माहौल को भंग नहीं किया जा सकता।

Also Read: Lok Sabha Elections: लालू के मुसलमान एंगल से राजनीति में उठा तूफान, अपने पैरों में कुल्हाड़ी मारने का किया काम?

पुलिस ने ऐसे दिया घटना को अंजाम

खबरों के मुताबिक 6 अप्रैल सोमवार दोपहर को पुलिस को इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में पता चला। इसके बाद सूचना पाते ही पुलिस ने अन्य सुरक्षा बलों के साथ मिलकर घेराबंदी कर दी। 7 अप्रैल यानी आज मंगलवार की सुबह, आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई जो आज दोपहर तक चली। लेकिन विस्फोटकों का मलबा हटाने के लिए तलाशी अभियान अभी भी जारी है। वहीं मारे गए दूसरे आतंकवादी की पहचान की जा रही है।

20 किलोमीटर तक घेराबंदी 

हमले के बाद से ही सुरनकोट व मेंढर के 20 किलोमीटर तक के क्षेत्र में घेराबंदी की गई है। ड्रोन की मदद से सुरक्षा पर ध्यान दिया जा रहा है, तलाशी अभियान भी चालू है। इलाके में सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और एसओजी के एक हजार से अधिक जवानों तैनात किए गए हैं।

दो आतंकवादियों के स्केच जारी

बता दें कि शनिवार 4़ अप्रैल की शाम को पुंछ जिले की सुरनकोट तहसील के डन्ना शाहसितार क्षेत्र में वायुसेना के वाहनों पर आतंकी हमला किया गया था। इस हमले में पांच वायु सैनिक घायल हो गए थे। घायलों में शामिल विक्की पहाड़े शहिद हो गए। पुंछ हमले के बाद सोमवार को सेना ने दो आतंकवादियों के स्केच जारी किए थे। इन आतंकियों का पता बताने वाले को 20 लाख रुपये दिए जाने की घोषणा भी की गई है।कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है उनसे पूछताछ की जारी है।

 

Also Read: Lady Singham की जूनियर आर्टिस्ट्स के साथ वायरल हुई फोटो, लिखा ”हमारी हीरो लेडी सिंघम के ……

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *