May 10, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Lok Sabha Elections 2024: ‘संविधान के संग, आरक्षण भी बचाएं’, बसपा वोटर्स को अखिलेश यादव की नसीहत

0
Akhilesh vs Mayawati

Akhilesh vs Mayawati

Lok Sabha Elections 2024: समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव वैसे तो हमेशा चर्चा में बने रहते हैं, लेकिन आजकल कुछ ज्यादा ही चर्चा में बने हुए हैं। चुनावी माहौल है और ऐसे में पार्टी एक दूसरे पर तंज कस रही है, कमियां निकालने में लगी हैं। जनता को अपनी सरकार के फायदे गिनवाने में लगी हैं। किस सरकार के राज्य में कितना काम हुआ, कौन सी स्कीम लांच की गई, कितना लाभ जनता को मिला? यह सब बता लोगों से वोट डालने की अपील की जा रही है। चुनाव को दौर में अखिलेश यादव राजनीति में अपनी तारीफों के पुल बांधने को छोड़, फिलहाल यूपी की पूर्व सीएम मायावती के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं।

बाजी बसपा के हाथ से निकल चुकी

मायावती द्वारा आकाश आनंद को बसपा पार्टी से निकाल जाने के फैसले को लेकर अखिलेश यादव ने टिप्पणी करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा कि- ”बसपा ने अपने संगठन में बड़े बदलाव का जो भी कदम उठाया है वो उनकी पार्टी का आंतरिक विषय है। इसके पीछे असली कारण ये है कि बसपा की एक भी सीट आती हुई नहीं दिख रही है क्योंकि बसपा के अधिकांश परंपरागत समर्थक भी इस बार संविधान और आरक्षण को बचाने के लिए इंडिया गठबंधन को ही वोट दे रहे हैं। इस बात को बसपा अपने संगठन की विफलता के रूप में ले रही है। इसीलिए उनका शीर्ष नेतृत्व संगठन में इतना बड़ा फेर-बदल कर रहा है लेकिन अब बाजी बसपा के हाथ से निकल चुकी है”।

Also Read: Lok Sabha Elections: लालू के मुसलमान एंगल से राजनीति में उठा तूफान, अपने पैरों में कुल्हाड़ी मारने का किया काम?

संविधान के संग, आरक्षण भी बचाएं

सपा प्रमुख ने आगे लिखा कि- ”सच तो ये है कि जब बसपा का प्रभाव क्षेत्र होते हुए भी पिछले तीन चरणों में उनकी एक भी सीट नहीं आ रही है तो फिर बाकी के चार चरणों में तो कोई संभावना बचती ही नहीं है। ऐसे में हम सभी वोटरों से अपील करते हैं कि आप अपना वोट खराब न करें और जो बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर जी के संविधान को बचाने के लिए सामने से लड़ रहे हैं, इंडिया गठबंधन के उन प्रत्याशियों को वोट देकर जिताएं और संविधान के संग, आरक्षण भी बचाएं”।

अखिलेश ने अंतिम लाइन में लिखा कि, ‘‘इसीलिए आग्रह है कि संविधान, आरक्षण और अपना मान-सम्मान बचाना है तो अपना वोट सपा को दें या जहाँ इंडिया गठबंधन का प्रत्याशी हो वहाँ डालकर संविधान और आरक्षण विरोधी भाजपा को हराएं”।

 

Also Read: कुलगाम में मुठभेड़: आतंकी कमांडर बासित डार समेत दो ढेर, पुंछ हमले के आतंकियों पर 20 लाख का इनाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *