May 20, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Sam Pitroda: विवादित बयानों के चलते सैम पित्रोदा पर लटकी इस्तीफे की तलवार, रॉबर्ट वाड्रा को आया गुस्सा बोले- ”सब बकवास”

0
Political News

Political News

Sam Pitroda: सैम पित्रोदा अपने बयानों के चलते विवादों में घिर गए हैं। इतना ही नहीं सैम पित्रोदा के बयान पर पक्ष के आलावा उनकी ही पार्टी के लोग जमकर बयानीबाजी करने में लगे हैं। रॉबर्ट वाड्रा ने सैम पित्रोदा के भारतीयों को लेकर दिए गए बयान पर कटाक्ष किया है। इन विवादित बयानों के चलते पित्रोदा को इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ गया। इसकी जानकीरा कांग्रेस नेता की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर साझा की गई है। जानकारी के लिए बता दें कि यह पहली दफा नहीं है कि सैम पित्रोदा को अपने गलत बयानों की वजह से इतनी आलोचना सहनी पड़ रही है, वह अक्सर भारत को लेकर गलत शब्दों का प्रयोग करते रहते हैं।

बिल्कुल बकवास की है सब बकवास

रॉबर्ट वाड्रा ने सैम पित्रोदा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ”जब आप इस परिवार (गांधी) से जुड़े जाते हैं, तो बड़ी ताकत के साथ बड़ी जिम्मेदारी भी आती है, आपको कोई भी कदम उठाने से पहले सोचना पड़ता है। सैम पित्रोदा ने जो कहा है, उससे मैं बिल्कुल सहमत नहीं हूं मिस्टर सैम पित्रोदा ने जो भी बकवास की है, बकवास ही की है, कोई आदमी जो इतना पढ़ा लिखा है वो कैसे ऐसा बोल सकता है? वो राजीव जी के बहुत करीबी थे”?

Also Read: घर से निकलते समय चेक कर लें फ्लाइट स्टेटस वरना… Air India Express की 90 फ्लाइट कैंसिल, सरकार ने मांगी रिपोर्ट

बीजेपी को बेवजह मुद्दा मिला- वाड्रा

वाड्रा ने यहां तक कह दिया कि,”अगर आपको इस परिवार के साथ जुड़ने का मौका मिला है तो आपको फिर समझदारी से कदम लेने चाहिए, समझदारी होने चाहिए। राहुल प्रियंका और कांग्रेस इतनी मेहनत कर रहे हैं और आपके एक बयान से बीजेपी को अनावश्यक मुद्दे उठाने का मौका मिल गया”। रॉबर्ट वाड्रा ने अपना उदाहरण दिया और कहा कि,”मैं राजनीति में ही हूं, क्योंकि हर आदमी मुझे राजनीतिक तरीके से ही देखता है। हमेशा देखता है कि जो सवाल-जवाब होगें वो राहुल गांधी से संबंधित होते हैं। लोग उम्मीद करते हैं कि आपके कहने से हर चीज हो जाएगी और आप ओओगे तो हर चीज हो जाएगी। जब से मेरा नाता जुड़ा है तो सबसे मुझे इसी तरह से देखा है, कोई उद्योगपति की तरह नहीं देखा है।उन्होंने देखा है कि मैं एक राजनेता हूं”।

सैम पित्रादा ने क्या कहा था?

सैम पित्रोदा ने अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में भारत को लेकर विवादित बयान दिया। पित्रोदा ने कहा कि ”पूर्वी भारत में रहने वाले लोग चीन जैसे लगते हैं, पश्चिम में रहने वाले अरब जैसे, उत्तर में रहने वाले लोग गोरें हैं, दक्षिण में रहने वाले अफ्रीकी लोगों की तरह काले दिखते हैं। लेकिन इससे फर्क नहीं पड़ता। हम सभी भाई-बहनें हैं”। उन्होंने कहा कि ”हम अलग-अलग भाषाओं, धर्मों और रीति-रिवाजों का सम्मान करते हैं. ये वही भारत है, जिस पर मेरा भरोसा है, जहां हर किसी का सम्मान है और हर कोई थोड़ा-बहुत समझौता करता है”।

पीएम ने कांग्रेस को घेरा

बुधवार 8 मई को तेलंगाना के वारंगल में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने सैम के बयान पर कांग्रेस पर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि ”देशवासी त्वचा के रंग के आधार पर अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। शहजादे के दार्शनिक और मार्गदर्शक ने एक बड़ा राज खोला है। जिनकी त्वचा का रंग सांवला है, वे सभी अफ्रीका के हैं। मैं आज गुस्से में हूं। अगर कोई मुझे गाली देता है तो मुझे गुस्सा नहीं आता। मैं बर्दाश्त कर सकता हूं लेकिन शहजादे के दार्शनिक ने इतनी बड़ी गाली दे दी, जिससे मुझे गुस्सा आ गया है। क्या मेरे देश में त्वचा के रंग के आधार पर लोगों की क्षमता तय होगी”?

बुरे फांसे देना होगा इस्तीफा

कांग्रेस पार्टी के नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि ”सैम पित्रोदा इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं”। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि,“सैम पित्रोदा ने अपनी मर्जी से इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है”।

पहले भी विवादित बयानों में घिरे

इससे पहले सैम पित्रोदा के विरासत टैक्स को लेकर दिए गए बयान पर बहुत विवाद हुआ था। सैम ने कहा था कि ”अमेरिका में विरासत टैक्स लगता है। अगर किसी शख्स के पास 10 करोड़ डॉलर की संपत्ति है। उसके मरने के बाद 45 फीसदी संपत्ति उसके बच्चों को ट्रांसफर हो जाती है जबकि 55 फीसदी संपत्ति पर सरकार का मालिकाना हक हो जाता है”। उन्होंने यह कहा कि यह आइडिया बहुत ही रोचक लगा है। इसके तहत आपने अपने जीवन में खूब संपत्ति बनाई है और आपके जाने के बाद आपको अपनी संपत्ति जनता के लिए छोड़नी चाहिए”।

उन्होंने आगे कहा कि ”पूरी संपत्ति नहीं बल्कि आधी, जो मुझे सही लगता है। लेकिन भारत में ऐसा कोई कानून नहीं है। यहां अगर किसी के पास 10 अरब रुपये की संपत्ति है। उसके मरने के बाद बच्चों को सारी की सारी संपत्ति मिल जाती है, जनता के लिए कुछ नहीं बचता है। मुझे लगता है कि इस तरह के मुद्दों पर लोगों को चर्चा करनी चाहिए। मुझे नहीं पता कि इस चर्चा का तर्क क्या निकलेगा? हम नई नीतियों और नए प्रोग्राम की बात कर रहे हैं, जो लोगों के हित में हो ना कि सिर्फ अमीरों के हित में हो”।

 

Also Read: Jabalpur Viral: अलग अंदाज में हमलावर ने दिया घटना को अंजाम, मंदिर में जोड़ा हाथ फिर बरसाए बम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *