May 10, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

भारत से पहले इस देश में लॉन्च होगी Animal, फैंस को पसंद आ रहा ट्रेलर

0
Animal

Animal

Animal: जब से ‘एनिमल’ फिल्म का टीजर लॉन्च हुआ है, इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्सुकता देखी जा रही है। इस फिल्म में रणबीर कपूर का ऐसा किरदार है, जो इससे पहले उन्होंने कभी नहीं निभाया। फिल्म का ट्रेलर लॉन्च बहुत ही भव्य स्तर पर करने की तैयारी चल रही है और लग रहा है ये ट्रेलर लॉन्च मुंबई में नहीं होगा।

फिल्म ‘कबीर सिंह’ के निर्देशक संदीप वांगा रेड्डी की अगली फिल्म ‘एनिमल’ (Animal)  1 दिसंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म की रिलीज के बस एक हफ्ते पहले इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा ताकि फिल्म के फर्स्ट लुक और टीजर से बना माहौल रिलीज के ठीक पहले यानी कि एडवांस बुकिंग के आसपास फिर से गरमाया जा सके। फिल्म की काफी सारी शूटिंग दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में हुई है और चूंकि फिल्म में उत्तर भारत का माफिया वॉर कहानी के केंद्र में है लिहाजा इसका ट्रेलर भी उत्तर भारत में ही लॉन्च होने जा रहा है।

अभी तक की मिली जानकारी के मुताबिक ये ट्रेलर 23 नवम्बर को या फिर इसके एक दो दिन पहले दिल्ली में लांच किया जाएगा। फिल्म ‘एनिमल’ हिंदी के साथ-साथ तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में तो दक्षिण भारत में रिलीज होगी ही, फिल्म को यूएसए में भव्य स्तर पर रिलीज करने की तैयारियां जोरों से चल रही है। गौरतलब है कि बीते एक दशक में हिंदी फिल्मों का कारोबार दिल्ली-यूपी और ईस्ट पंजाब वितरण क्षेत्रों में लगातार बढ़ता रहा है और इस साल की तीनों ब्लॉकबस्टर फिल्मों ‘पठान’, ‘गदर 2’ और ‘जवान’ की करीब आधी कमाई इन्हीं दो वितरण क्षेत्रों से हुई है।

Also Read: 1 दिसंबर को होगा रणबीर कपूर और विकी कौशल का आमना सामना, Animal या Sam Bahadur कौन पर भारी?

दिल्ली-यूपी और ईस्ट पंजाब वितरण क्षेत्रों का नंबर इसके बाद ही आता था लेकिन इन दोनों वितरण क्षेत्रों ने मिलकर अब मुंबई टेरिटरी को पीछे छोड़ना शुरू कर दिया है। इसी के चलते हिंदी फिल्मों का प्रमोशन अब मुंबई में कम और उत्तर भारत के शहरों में ज्यादा हो रहा है। फिल्म ‘एनिमल’ का दिल्ली में ट्रेलर लांच करने के पीछे फिल्म के निर्माताओं का भी यही मकसद है कि इन क्षेत्रों में फिल्म की बनी हाइप को एक अलग स्तर तक ले जाया जा सके।

Ranbir and Rashmika
Ranbir and Rashmika

फिल्म ‘एनिमल’ (*Animal)  एक हिंसक गैंगस्टर ड्रामा है, जिसकी कहानी में पिता-पुत्र के रिश्ते के बीच खटास है। इस फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल की मुख्य भूमिकाएं है। फिल्म का निर्देशन उन्हीं संदीप वंगा रेड्डी ने किया है जो ‘अर्जुन रेड्डी’ और ‘कबीर सिंह’ जैसी हिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।

अमेरिका में भी एनिमल

एनिमल अमेरिका में सबसे ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक होगी। एनिमल अमेरिका में 888 स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली है. ये नंबर पठान, जवान, जेलर और टाइगर 3 से भी ज्यादा है. रणबीर की ब्रह्मास्त्र भी अमेरिका में 810 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी। एनिमल 15 दिनों में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और फिल्म की विदेशों में एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है। यूएसए की 172 लोकेशन पर बुकिंग शुरू हो गई है और 340 से ज्यादा शो होने वाले हैं। करीब 1100 टिकट्स बिक चुके हैं। जिससे फिल्म ने अभी से 16 लाख का बिजनेस कर लिया है।

प्रमोशन की तैयारीयां जोरों सोरों से

रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। रणबीर बुधवार को इंडिया वर्सेज न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल मैच में भी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए गए थे। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम से रणबीर की फोटोज और वीडियो वायर हुए थे।

 

Also Read: Badshah on Mrinal Thakur: मृणाल ठाकुर के साथ डेटिंग रूमर्स पर बोले बादशाह, पोस्ट शेयर कर तोड़ी चुप्पी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *