December 6, 2023

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

मुस्लिमपरस्ती और पाकिस्तानपरस्ती का खामियाजा भुगत रहा बिहार का आम नागरिक!

0
Nitish

Nitish

Bihar News: बिहार में शिक्षकों की ज्वाइनिंग के लिए नीतीश कुमार की सरकार ने फरमान जारी किया है। फरमान में कहा गया है कि इस बार छठ पर सभी स्कूल खुले रहेंगे। इस दौरान कक्षा 6 तक के स्कूलों की छुट्टी कैंसिल करने के साथ ही सभी सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपल की छुट्टियां भी कैंसिल कर दी गई हैं। जिन्होंने पहले छुट्टी ली है, उनकी भी छुट्टी को कैंसिल कर दिया गया है। प्रशिक्षुओं की आवासीय ट्रेनिंग 20 नवंबर से 2 दिसंबर तक होगी। फरमान में कहा गया है कि प्रशिक्षु शिक्षकों को 19 नवंबर को ही ट्रेनिंग पर पहुँचना जरूरी होगा। 20 नवंबर से ट्रेनिंग सेंटर पर सुबह 5 बजे से योगा क्लास की शुरुआत होगाी।

छठ की छुट्टियां कैंसिल

Chhath Puja
Chhath Puja

हैरान करने वाली बात ये है कि ईद के समय इफ्तार पार्टी देने वाली सरकार ने ऐसा निर्णय लिया है। नितिश सरकार ने ये फरमान जारी करने से पहले लाखों बिहारियों के बारे में सोचा तक नहीं कि छठ पूजा उनके लिए महापर्व है। 19 नवंबर को छठपूजा का सांयकालीन अर्घ्य दिया जाना है जबकि 20 को प्रात:काल अर्घ्य।

BJP ने जताई आपत्ति

वहीं इस मामले पर भारतीय जनता पार्टी ने आपत्ति जताई है। BJP ने इस मामले पर लोगों का ध्यान केंद्रित कराते हुए एक्स पर एक ट्वॉ किया कि बिहार की संस्कृति को समाप्त करने के लिए नीतीश-तेजस्वी सरकार आमदा! बिहार के महापर्व छठ पूजा की छुट्टियां की गईं निरस्त। लाखों छठ व्रतियों के श्राप से सनातन को सताने वाले समाप्त हो जाएंगे।

नीतीश-तेजस्वी हो गए अंधे

Also Read: नितीश ने फिर दिया बेतुका बयान – ‘ये मेरी मूर्खता से सीएम बना था’

इससे पहले 2 नवंबर को भी बीजेपी बिहार ने इस मामले पर ट्वीट किया था। हालांकि तब ट्रेनिंग की तारीख 4 नवंबर से 18 नवंबर थी। ट्वीट में कहा गया था तुष्टिकरण में नीतीश-तेजस्वी हो गए अंधे! बिहार के महापर्व छठ पूजा की छुट्टी कर दी रद्द। आखिर सनातन से इन्हें इतनी दिक्कत क्यों है?
बिहार में कई छुट्टियां कैंसिल
बिहार में इस बार कई त्योहारों पर छुट्टियों में कटौती का मामला सामने आ चुका है। रक्षा बंधन में भी वहाँ स्कूलों की छुट्टियाँ रद्द की गई थीं। दुर्गा पूजा में भी 3 दिन की कम छुट्टी देने की बात सामने आई थी। अब ऐसा ही दीवाली से लेकर छठ तक मिलने वाली छुट्टियों के समय भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि 27 नवंबर को जो छुट्टी गुरुनानक जयंती पर दी जानी थी वो भी इस बार कैंसिल की गई है।

छुट्टियों को लेकर जारी हुआ नया कैलेंडर

बिहार सरकार ने त्योहारों के सीजन में सरकारी स्कूलों की छुट्टी में कटौती की है। छुट्टियों को लेकर नया कैलेंडर जारी हुआ है। वहीं, इसको लेकर अब राजनीति गरमा गई है। बीजेपी नीतीश सरकार पर निशाना साध रही है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने ट्वीट कर नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि कल संभव है कि बिहार में शरिया लागू कर दी जाए। वहीं, इस पर नीतीश कैबिनेट के मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Choudhary) ने पलटवार करते हुए कहा कि 2009 के शिक्षा के अधिकार के प्रावधानों के अनुसार ही छुट्टियों को घटाया गया है। गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) लोगों में कन्फ्यूजन पैदा करना चाहते हैं। माथे में त्रिपुण्ड लगा लेने से ही कोई हिन्दू नहीं हो जाता। अगर इतना ही दिक्कत है तो केंद्र एक्ट को बदल दे।

निखिल आनंद बोले

इस मुद्दे पर बिहार बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार को पीएफआई का चारागाह पहले ही बना दिया है। अब जितने भी हिंदू सनातन धर्म के पर्व-त्योहार हैं, उन अवसर पर मिलने वाली छुट्टियों को रद्द किया जा रहा है और कटौती की जा रही है। नीतीश कुमार की मुस्लिमपरस्ती और पाकिस्तानपरस्ती का खामियाजा बिहार का आम नागरिक और हिंदू सनातन धर्म के मानने वाले लोग भुगतने जा रहे हैं। चेहल्लुम की छुट्टी होगी, लेकिन ठीक अगले दिन जन्माष्टमी की छुट्टी क्यों खत्म कर दी गई? दुर्गा पूजा नवरात्रि की छुट्टियों में क्यों कटौती कर दी गई? बिहार को पाकिस्तान में तब्दील करने से पहले नीतीश कुमार खुद पाकिस्तान चले जाएं, लेकिन बिहार और बिहार वासियों को बख्श दें। हिंदू सनातन धर्म पर नीतीश कुमार का राजनीतिक कुठाराघात कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 

Also Read: राहुल गांधी के ‘मेड इन चाइना फ़ोन’ बयान पर भड़के पीएम मोदी, बोले “कांग्रेस आई-तबाही लाई”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *