May 12, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

भाजपा कार्यकर्ताओ और पुलिसकर्मियों के बीच हुई झड़प…एक वाहन हुआ क्षतिग्रस्त,कुछ पुलिसवाले हुए जख्मी

0
west bengal voilence

West Bengal: पश्चिम बंगाल में हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनावों में कथित चुनावी भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने आंदोलन के दौरान राज्य के उत्तरी 24 परगना जिले में भाजपा (BJP) कार्यकर्ताओं ने पुलिस (Police) के साथ झड़प की. यह जानकारी एक अधिकारी द्वारा शुक्रवार को मिली.

पुलिस ने दावा किया कि भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा की गयी नाकाबंदी को हटाने के प्रयास में पुलिस और कार्यकर्ताओ के बीच हाथापाई हुई जिसमे कुछ  पुलिसकर्मी घायल हो गए. यह घटना गुरुवार को अकईपुर रेलवे स्टेशन (Akaipur Railway Station) के पास हुई.

प्रदर्शनकारियों ने की सड़क जाम

West Bengal

केंद्रीय राज्यमंत्री शांतनु ठाकुर (Shantanu Thakur) ने आठ जुलाई को हुए पंचायत चुनावों (West Bengal Panchayat Elections) के दौरान टीएमसी (TMC) कार्यकर्ताओं पर धांधली का आरोप लगाते हुए अकाईपुर में एक विरोध मार्च में शामिल हुए. मंत्री के इलाके से चले जाने के बाद कुछ प्रदर्शनकारियों ने अकाईपुर रेलवे स्टेशन के पास सड़क जाम कर दी.

पुलिस के अधिकारी ने बताया कि जब नाकाबंदी हटाने की कोशिश की जा रही थी उसी समय प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों से हाथपाई की और उसी दौरान कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए और उनको काफी चोट भी आ गई. उन्होंने बताया कि घटना के सिलसिले में तीन लोगो को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. घटना के बाद क्षेत्र में शांति का माहौल बनाये रखने के लिए घटनास्थल पर एक बड़ी पुलिस की टीम तैनात कर गई है.

वहीं, स्थानीय भाजपा नेता प्रदीप बनर्जी (Pradeep Banerjee)ने बताया कि घटना के समय पार्टी का कोई नेता वहा पर मौजूद नहीं था और उन्होंने कहा की पंचायत चुनावों के दौरान देखी गई पुलिस की निष्क्रियता से गुस्सा होकर वहा के कुछ स्थानीय लोगों ने पुलिस पर हमला किया और उनके वाहन को क्षति पहुंचाने की कोशिश की.

यह भी पढ़े: Bihar: BJP का हल्लाबोल प्रदर्शन, पुलिस का लाठीचार्ज और भाजपा नेता की मौत, जानें पूरा मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *