May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Ashes 2023 : चौथे टेस्ट के लिए पूर्व दिग्गज ने चुनी ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11, दिग्गज गेंदबाज की हुई वापसी

0
Ashes 2023

Ashes 2023 : इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच जारी एशेज सीरीज रोमांचक मोड़ पर पहुँच चुकी है. शुरुआती 2 मुकाबले में हार झेलने के बाद मेजबान इंग्लिश टीम ने तीसरे मुकाबले में रोमांचक जीत हासिल कर सीरीज में वापसी की है. अब सीरीज (Ashes 2023) का चौथा मुकाबला 19 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा.

ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलियन टीम इस चौथे मुकाबले को अपने नाम कर सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. उससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्लेइंग-11 का चयन किया है.

डेविड वार्नर को रखा बरकरार

Ashes 2023

चौथे टेस्ट (Ashes 2023) के लिए चुनी अपनी प्लेइंग-11 में रिकी पोंटिंग ने खराब फॉर्म में चल रहे दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) को बरकरार रखा हैं. वार्नर पिछले काफी समय से कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. वही एशेज सीरीज में भी उनका बल्ला अभी तक खामोश ही रहा है. हालांकि इसके बावजूद पोंटिंग का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को वार्नर को एक और मौका देना चाहिए. साथ ही उन्होंने वार्नर को कुछ अहम सलह भी दी है.

इसके बाद उन्होंने मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड को रखा है. पोंटिंग ने अपनी प्लेइंग-11 में ऑलराउंडर के तौर पर मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) को बरकरार रखा है. पिछले मुकाबले में कैमरन ग्रीन की जगह टीम में शामिल हुए मिचेल मार्श ने दोनों पारियों में शानदार बल्लेबाजी की थी. इस दौरान पहली पारी में उन्होंने ताबड़तोड़ शतक भी जमाया था. विकेटकीपर के तौर पर पोंटिंग ने अपनी टीम में एलेक्स कैरी को रखा है.

बोलैंड की जगह हेजलवुड को किया टीम में शामिल

Ashes 2023

पोंटिंग ने अपनी प्लेइंग-11 में स्कॉट बोलैंड की जगह जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) को शामिल किया है और कहा है कि अगर वो फिट हैं तो उन्हें जरूर खिलाना चाहिए. उन्होंने तीसरे टेस्ट मैच से हेजलवुड को ड्राप किए जाने को लेकर हैरानी जताई है. आपको बता दें कि बोलैंड को एशेज सीरीज क पहले और तीसरे मुकाबले में प्लेइंग-11 में शामिल किया गया था लेकिन इस दौरान वो बिलकुल भी प्रभावी नजार नहीं आये.

चौथे टेस्ट के लिए पोंटिंग की ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग-11

Ashes 2023

डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लैबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, टोड मर्मी और जोश हेजलवुड.

यह भी पढ़ें : मिलर और कॉनवे की जबरदस्त पारी के दम पर जीत सुपरकिंग्स, रसल की विस्फोटक बल्लेबाजी नहीं आई नाईट राइडर्स के काम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *