May 10, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Viral: ‘वोट जिहाद’ वाली राजनीति, बुर्का पहनकर वोट देने पहुंचा शख्स, जानें क्या है सच का मामला?

0
Lok Sabha Elections 2024

Lok Sabha Elections 2024

Vote: लोकसभा चुनाव 2024 की शुरुआत हो चुकी है। सात चरणों वाले इस लोकसभा चुनाव के दो चरण खत्म हो चुके हैं। पांच चरणों की वोटिंग अभी भी बाकी है। पुलिस भी सुरक्षा को लेकर पूरी तरह तैयार है। हर तरफ पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है चपेचपे पर अलर्ट जारी है। सबको पता है वोटिंग के दौरान कई जगह धारा 144 लग जाती है। छत्तीसगढ़ में नक्सली हमलों को देखते हुए वहां हमेशा हाई-अलर्ट जारी रहता है। इतनी सुरक्षा के बाद भी कैसे कोई लापरवाही हो सकती है। एक वीडियो सामने आया है जिसे वोट जिहाद का नाम दिया जा रहा है। वीडियो में पुलिस ने एक शख्स को पकड़ा है जो वोट देने बुर्का पहन के आया था।

क्या है ‘वोट जिहाद’ का सच?

‘वोट जिहाद’ नाम इसलिए दे रहे हैं क्योंकि पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की भतीजी मारिया आलम ने फर्रुखाबाद लोकसभा सीट चुनाव लड़ रहे इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने की अपील करते हुए लोगों से ‘वोट जिहाद’ करने की गुजारिश की। इसे लेकर उनके खिलाफ यूपी पुलिस ने केस भी दर्ज किया है।

Also Read: Delhi News: दिल्ली महिला आयोग के 223 कर्मचारी निलंबित, आयोग कॉन्ट्रैक्ट पर कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं कर सकता

पाकिस्तान का निकला वीडियो

वीडियो को लेकर जो सच्चाई सामने आई है वह चौंकाने वाली है। 19 जून, 2023 को एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया था। यह वीडियो, बिल्कुल वही वीडियो थी, जिसे लोकसभा चुनाव से जोड़कर वायरल किया जा रहा है। यह वीडियो फेसबुक पर भी 18 जून, 2023 को पोस्ट की गई थी। इस वीडियो को देखने से पता चला कि यह पाकिस्तान से है।

‘कैपिटल सिटी पुलिस लाहौर’

वीडियो में दीवार पर कुछ लिखा हुआ है, जांच में पता चला कि दीवार पर ‘कैपिटल सिटी पुलिस लाहौर’ लिखा है। लाहौर पुलिस के ऑफिशियल एक्स अकाउंट से 18 जून, 2023 को इस संबंध में ट्वीट किया गया था। इसे यह साफ हो गया कि ‘वोट जिहाद’ का नाम देकर वायरल की जा रही पोस्ट का लोकसभा चुनाव से कोई लेना देना नहीं है।

Also Read: Lok Sabha Elections 2024: ”उनकी ही भाषा में जवाब देने बनारस आ रहा हुं”, वाराणसी से PM मोदी को टक्कर देंगे कॉमेडियन श्याम रंगीला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *