May 17, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

आज PMO की टीम ने लिया सिलक्यारा सुरंग की साइट का जायजा, बोले- कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी बारिश

0
Uttarkashi Tunnel Rescue

Uttarkashi Tunnel Rescue

Uttarkashi Tunnel Rescue:  उत्तरकाशी सुरंग में फंसे लोगों को बचाने का ऑपरेशन जारी है बारिश आने के अनुमान हैं लेकिन बारिश का समाधान निकाला जा चुका है बारिश नहीं बनेगी बाधा। जिसका का जायजा लेने आज (27 नवंबर) को पीएम के प्रधान सच‍िव डॉ. पीके मिश्रा, गृह सचीव के साथ मौके पर पहुंचे।

सचिव सुखबीर सिंह संधू और कई सीन‍ियर अध‍िकारी पहुंचे

उत्तरकाशी सुरंग में फंसे लोगों को बाहर न‍िकालने के ल‍िए युद्ध स्‍तर पर रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन चल रहा है। इस पूरे ऑपरेशन का जायजा लेने के ल‍िए सोमवार (27 नवंबर) को प्रधानमंत्री के प्रधान सच‍िव डॉ. पीके म‍िश्रा, गृह सच‍िव अजय कुमार भल्ला, उत्तराखंड के मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू और अन्‍य कई सीन‍ियर अध‍िकारी मौके पर पहुंचे। इस बात की जानकारी उत्तराखंड सरकार के सचिव नीरज खैरवाल ने दी।

प्रेस ब्रीफ‍िंग

Also Read: Dev Deepawali में रोशन होंगे काशी के घाट, राजदूतों और विदेशी डेलीगेट्स का स्वागत करेंगे CM Yogi

उत्तरकाशी सुरंग मामले पर केंद्र सरकार की ओर से प्रेस ब्रीफ‍िंग की गई। नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट ऑथोरिटी के सदस्य ले.जन.(रिटा.) सैयद अता हसनैन ने कहा क‍ि सब ठीक है, खाना-पीना, दवा सब अंदर जा रहे हैं। बाहर भी बारिश आए फिर भी रेस्‍क्‍यू नहीं रुकेगा, ना ही बारिश कोई अड़चन पैदा कर पाएगी, तैयारियां पक्की हैं।

86 मीटर का लक्ष्‍य’ बाकी

एनडीएमए सदस्‍य ने बताया क‍ि “तीसरी लाइफ लाइन के रूप में 6-8 इंच की पाइप लाइन 75 मीटर तक पहुंच चुकी है और 86 मीटर तक जाना है. परपेंडिकुलर ड्रिलिंग पर काम नहीं शुरू हो पाया है। बरकोट की तरफ हॉरिजेंटल लाइन बनाने के लिए आज छठा ब्लास्ट किया गया है। प्लान 6 के तौर पर सिलक्यारा की ही तरफ से ड्रिफ्ट रूट बनाया जाएगा। इसकी भी शुरुआत होगी। अगर पहले वाला मैनुअल ड्रिलिंग नाकाम होगा तो दूसरे प्लान्स में तेजी लाई जाएगी। आज शाम से हमको अंदाजा लगने लगेगा कि‍ इसमें 15 मीटर का ही काम रह गया है।”

सैयद अता हसनैन ने बताया क‍ि

“मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य का भी ध्यान रखा जा रहा। परिवार से उनकी बात करवाई जा रही है। सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जरूरत के मुताबिक नई मशीनें भी लाई जा रही हैं और कहा कि बारिश की संभावना है लेक‍िन इससे विशेष असर नहीं पड़ेगा। हमारे सभी भाई सुरक्षित बाहर आएंगे, यह मैं आपको भरोसा दिलाना चाहता हूं। सबके स्वास्थ्य की लगातार निगरानी की जा रही है। उन्हें बाहर निकालने के लिए हम किसी भी एजेंसी की मदद लेने को तैयार हैं। सिलक्यारा की तरफ से फंसी ऑगर मशीन को निकाला जा चुका है। आज शाम से 2-2 की टोली में जाकर मैनुएल खुदाई की जाएगी. वर्टिकल ड्रिलिंग में भी 30-32 मीटर के जरिए हम पहुंच चुके हैं।”

 

Also Read: Uttarkashi News: मशीनें नहीं अब ‘रैट माइनर्स’, चूहों की तरह खोदेंगे सुरंग, मजदूरों को निकालेंगे बाहर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *