May 13, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

अनोखी है ये सच्ची प्रेम कहानी 12वीं फेल होने के बाद बने IPS प्रेमिका को भी बनाया अफसर

0
Manoj Sharma,Shardha Joshi

Manoj Sharma,Shardha Joshi

IPS मनोज कुमार शर्मा और IRS श्रद्धा जोशी इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं। दोनों की लव स्टोरी पर ’12th Fail’ फिल्म बनी है। इस समय मनोज मुंबई में सहायक पुलिस आयुक्त के पद पर तैनात हैं ,उनकी पत्नी बन चुकी श्रद्धा जोशी इन दिनों महाराष्ट् राज्य महिला आयोग की सचिव हैं। दोनों के दो बच्चे भी हैं। IPS मनोज कुमार शर्मा पर ’12th Fail’ फिल्म भी बनी है, जो कि 27 अक्टूबर के दिन रिलीज हुई विधु विनोद चोपड़ा इस फिल्म के निर्देशक हैं। विक्रांत मैसी और मेधा शंकर इस मूवी में लीड रोल में हैं। फिल्म के रिलीज होते ही इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है ।

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के एक छोटे से गांव बिलगांव में रामवीर शर्मा के घर में 1977 में खुशियां गूंजी, परिवार में बेटा पैदा हुआ था। नाम रखा गया मनोज कुमार शर्मा। रामवीर शर्मा कृषि विभाग में सरकारी कर्मचारी थे लेकिन घर में पैसों की काफी किल्लत थी बेटे मनोज से उन्हें काफी आस थी सोचा कि बेटा बड़ा होकर अफसर बनेगा। लेकिन मनोज पढ़ाई में अच्छे नहीं थे। उनके हमेशा कम नंबर आते। लेकिन कहीं न कहीं पिता को यकीन था कि मनोज एक दिन अधिकारी जरूर बनेगा फिर दो वक्त की रोटी की जद्दोजहद के बीच मनोज नकल के सहारे किसी तरह हाईस्कूल पास कर गए। 11वीं भी किसी तरह पास कर ली. लेकिन 12वीं में आकर बात अटक गई. मनोज ने सोचा था कि वो नकल करके पास हो जाएंगे। मगर वो गलत थे, इस बार स्कूल में नए एसडीएम ने नकल पर पूरी तरह रोक लगा दी थी और मनोज 12वीं क्लास में फेल हो गए ।

उन दिनों स्कूल के प्रिंसिपल खुद ही नकल करवा दिया करते थे। लेकिन जब मनोज को पता चला कि प्रिंसिपल से भी ऊपर कोई होता है तो यह बात उनके मन में बैठ गई। उन्होंने ठान लिया कि न सिर्फ वो 12वीं अच्छे नंबरों से पास करेंगे, बल्कि उसके बाद मध्य प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) की परीक्षा देकर एसडीएम भी बनेंगे। फिर अगली बार उन्होंने 12वीं ईमानदारी से पास की और आ गए ग्वालियर।

वहां पता चला कि तहसील के एसडीएम से भी बड़ा अफसर डीएम होता है और उसके लिए संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा होती है। इस परीक्षा की तैयारी के लिए दिल्ली का मुखर्जी नगर चर्चा में था। मनोज बिना कुछ सोचे फिर दिल्ली पहुंच गए।
पैसे तो नहीं थे हौसला था मनोज ने हार नहीं मानी। घर से पैसे नहीं मंगवा सकते थे। क्योंकि वो पहले भी घर की मदद करने के लिए मुरैना में ऑटो चला चुके थे। ताकि पैसों का जुगाड़ हो सके। इस बार उन्होंने फिर से काम की तलाश शुरू की जब तक कोई काम नहीं मिला तब वो भिखारियों के साथ ही सो जाया करते थे। फिर मिला अमीर लोगों के कुत्ते टहलाने का काम। इसके बाद भी उन्होंने काम की तलाश जारी रखी। फाइनली उन्हें एक लाइब्रेरी में काम मिल गया।

पैसों का जुगाड़ होना शुरू हुआ तो यूपीएससी की कोचिंग लेनी भी शुरू कर दी। इसी दौरान मनोज कुमार शर्मा को उत्तराखंड के अल्मोड़ा की श्रद्धा जोशी से प्यार हो गया। शुरुआत में प्यार सिर्फ मनोज की तरफ से था। उन्होंने श्रद्धा को प्रपोज नहीं किया। सोचा कि जब कुछ बन जाएंगे तभी प्रपोज करेंगे। लेकिन इसी बीच जोशी का पीसीएस में सेलेक्शन हो गया। वहीं, मनोज लगातार तीन प्रयासों में असफल रहे।

12th fail
12th fail

आखिरकार मनोज ने श्रद्धा को प्रपोज कर ही दिया। “कहा कि अगर तुम मुझे हां कर दोगी तो मैं दुनिया पलट दूंगा”. श्रद्धा ने सोचा कि अगर मैं मनोज को हां कर देती हूं तो क्या पता वो अपना मुकाम हासिल कर लें। उन्होंने मनोज को हां कर दिया। फिर जैसा मनोज ने कहा था वैसा ही हुआ। श्रद्धा का साथ मिला तो मनोज ने 2005 मे प्रीलिम्स और मेन्स पास करने के बाद इंटरव्यू भी क्लियर कर लिया और वो बन गए आईपीएस ऑफिसर। वहीं, मनोज का प्यार भी ऐसा निकला कि 2007 में श्रद्धा IRS अधिकारी बन गईं।

Also Read: अभिषेक, ईशा और समर्थ के बीच आए Elvish Yadav, एल्विश के साथ रिलेशन में रह चुकी हैं Isha?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *