May 12, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

बाबर आज़म को पछाड़ नंबर वन बल्लेबाज बनेगा भारत का ये खिलाडी

0
Babar Azam

Babar Azam

विश्व कप में ख़राब प्रदर्शन के बाद भी अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट में बाबर आजम लगातार नंबर वन बने हुए हैं। भारतीय स्टार ओपनर शुभमन गिल बीते कुछ वक़्त से वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर पर हैं। लेकिन जल्द ही बाबर की नंबर एक की बादशाहत खत्म होने वाली है क्योंकि शुभमन गिल नंबर वन बनने से सिर्फ एक कदम दूर हैं। अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट में बाबर आज़म 818 की रेटिंग के साथ पहले और शुभमन गिल 816 की रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर हैं । फिलहाल दोनों की रेटिंग में सिर्फ 2 अंकों का फासला है। विश्व कप के अगले कुछ मैचों में ही गिल 2 अंक हांसिल कर सकते हैं और नंबर वन की पोज़ीशन पर आ सकते हैं।

पाकिस्तान के कप्तान बाबर वर्ल्ड कप 2023 में अब तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। टीम इंडिया के खिलाफ जरूर उन्होंने 50 रन बनाए। वे अब तक 7 मैच में 30.85 की औसत से 216 रन ही बना सके हैं। ऐसे में पाकिस्तान की टीम और बाबर दोनों ही दिग्गज खिलाड़ियों के निशाने पर हैं। वर्ल्ड कप 2023 के 12वें मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। पहले खेलते हुए पाकिस्तान की टीम सिर्फ 191 रन ही बना सकी थी। जवाब में टीम इंडिया ने राेहित शर्मा के ताबड़तोड़ 86 रन के दम पर लक्ष्य को 31वें ओवर में हासिल कर लिया।

Babar Azam, Shubhman GIll
Babar Azam, Shubhman GIll

विश्व कप 2023 में बेहद शानदार लय में नजर आ रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा रैंकिंग में 743 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर कायम हैं। रोहित के अलावा विराट कोहली 735 रेटिंग अंकों के साथ सातवें नंबर पर मौजूद हैं। वहीं साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन नंबर छह पर कायम हैं।

वहीं टॉप-5 में बाबर आजम और शुभमन गिल के बाद नंबर तीन पर साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक 765 रेटिंग अंकों के साथ और ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 761 रेटिंग के साथ चौथे पायदान पर मौजूद हैं।

गिल का शानदार प्रदर्शन

2023 में गिल के वनडे आंकड़े बाकी किसी भी ओपनर से ज़्यादा शानदार हैं । गिल इस साल वनडे में 1000 से ज़्यादा रन बना चुके हैं। वे बतौर ओपनर एक साल में सबसे ज़्यादा औसत से रन बनाने वाले ओपनर्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। इस साल वनडे की 20 पारियों मे गिल 72.4 की औसत से 1230 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं। अब तक गिल 2023 में बतौर ओपनर वनडे में 72.4 की औसत से रन बना रहे हैं। गिल वनडे वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन कर हाशिम अमला और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

Also Read: ICC CWC 2023: अफगानिस्ता ने श्रीलंका को धोया, 7 विकेट से जीता मैच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *