पनौती हैं PM Modi इसलिए हार गया भारत, कांग्रेस और शिवसेना ने बताया दोषी?

MODI JI
PM Modi: भारतीय टीम के वर्ल्ड कप हारने के बाद लोगो ने PM मोदी को पनौती कहना शुरू कर दिया है। क्या प्रधानमंत्री पनौती हैं? आजकल सोशल मीडिया पर पनौती शब्द का इस्तेमाल किया जा रहा है और सोशल मीडिया साइट एक्स पर पनौती ट्रेंड होने लगा है। दरअसल पीएम मोदी भी रविवार (19 नवंबर, 2023) को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच ICC वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मैच देखने पहुँचे थे। जहां टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। जीत के बाद पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को ट्रॉफी भी दी।
पनौती हैं पीएम मोदी

पीएम मोदी इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड कप फाइनल देखने अहमदाबाद स्टेडियम में पहुंचे थे। लोग इस पर राजनीति करने लगे। कॉन्ग्रेस पार्टी जैसे विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम इसमें जबरन घसीट कर उन्हें ‘पनौती’ बताना शुरू कर दिया। लोगों ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री पनौती हैं, वह मैच देखने क्यों गए? अब तक 10 मैच जीतने वाली टीम इंडिया वर्ल्ड कप का फाइनल PM की वजह से हारी है क्या जरुरत थी मैच देखने आने की?
पीएम मोदी ने पैट कमिंस का किया अपमान
Also Read: T20 World Cup की कमान संभालेंगे Surya Kumar Yadav, इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
कई सोशल मीडिया हैंडल्स ने ये आरोप भी लगाया कि पीएम मोदी ने पैट कमिंस का अपमान किया। बता दें कि विजेता ऑस्ट्रेलिया के कप्तान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही ट्रॉफी सौंपी। आरोप लगाया जा रहा कि वो ट्रॉफी देकर चले गए और उनका अपमान किया। हालांकि, पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया के सभी खिलाड़ियों से मिले और उन सबसे हाथ भी मिलाया। वहीं कुछ ने दावा किया कि 1983 में जब भारत वर्ल्ड कप जीता तो इंदिरा गाँधी प्रधानमंत्री थीं और 2011 में मनमोहन सिंह, जबकि 2015, 2019 और 2023 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री रहते ट्रॉफी नहीं आई।
कॉन्ग्रेस नेताओं ने मोदी को दिया दोष
कॉन्ग्रेस की रागिनी नायक ने कहा, “किसने कहा था मुंह उठा कर पहुंच जाओ। नाम तो पहले से ही था पनौती।” Amock’ नाम के एक कॉन्ग्रेस समर्थक ने लिखा, “भारत मैच हारा क्योंकि इसे नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित किया गया था। इस नाम में कुछ पनौती है। अगर मैच वानखेड़े में होता तो फिर हम ये मैच जीत जाते।” साथ ही उसने संजय राउत की तस्वीर भी शेयर की। बता दें कि शिवसेना के उद्धव ठाकरे के राज्यसभा सांसद ने वल्लभभाई पटेल स्टेडियम का नाम बदल कर नरेंद्र मोदी के नाम पर किए जाने का आरोप लगाया। वहीं उन्होंने वानखेड़े की तुलना लॉर्ड्स से की।
Also Read: PM Modi: सिराज को लगाया गले, रोहित और कोहली के कंधों पर रखा हाथ, शमी को दी शाबाशी और….