T20 World Cup की कमान संभालेंगे Surya Kumar Yadav, इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

Suryakumar
T20 Series: वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को टीम की कमान सौंपी गई है। सीरीज का पहला मुकाबला 23 नवंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। 26 नवंबर को दूसरा मुकाबला तिरुवनंतपुरम में होगा। गुवाहाटी में तीसरा, रायपुर में चौथा 3 दिसंबर को आखिरी और पांचवां टी-20 इंटरनेशनल बेंगलुरु में खेला जाएगा।
उपकप्तानी करेंगे रुतुराज गायकवाड़

इस सीरीज में वर्ल्ड कप का हिस्सा रहे अधिकतर खिलाड़ियों को आराम। मिलेगा सूर्यकुमार यादव कप्तानी करेंगे तो उपकप्तानी रुतुराज गायकवाड़ को मिली है। ऋतुराज गायकवाड़ की अगुआई में भारतीय टीम ने हांगझोऊ एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीता था।। अहमदाबाद की बैठक में उन्हें कप्तान बनाए जाने के बारे में विचार नहीं हुआ।
श्रेयस अय्यर दो मुकाबले खेलेंगे

Also Read: IND vs AUS Final: वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की हार पर क्या बोले पाकिस्तानी क्रिकेटर्स?
आखिरी के दो मुकाबलों में टीम के साथ जुड़ने वाले श्रेयस अय्यर बाद में उपकप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे। श्रेयस ने वर्ल्ड मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है। अय्यर ने 11 मुकाबलों में 113.24 की स्ट्राइक रेट के साथ दो शकतों की मदद से 530 रन बना। इस सीरीज में भारत को पांच टी20 मुकाबले खेलने हैं।
सूर्यकुमार की पारी
33 साल के सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए अब तक 53 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 46.02 की औसत और 172.7 के स्ट्राइक रेट से 1841 रन बन 172.7 के स्ट्राइक रेट से 1841 रन बनाए हैं
यह टीम खेलेगी टी20
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और मुकेश कुमार