May 9, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Politics News: विवादों में घिरे कांग्रेसी उप-मुख्यमंत्री DK शिवकुमार, थिएटर में ब्लू फिल्म या इंदिरा गांधी के नाम पर टूर टॉकीज?

0
HD Kumarswamy, DK Shivkumar

HD Kumarswamy, DK Shivkumar

Politics News: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल के नेता एच डी कुमारस्वामी ने राज्य के उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार पर आरोप लगाया है कि वह अपने थिएटर में ‘ब्लू फिल्म’ दिखाया करते थे। कुमारस्वामी ने शिवकुमार को लेकर कहा, “उनकी क्या गरिमा है? पोस्टर चिपकाना ही उनकी गरिमा है? वह डोड्डलहल्ली और सथानुर में टेंट थिएटर में ब्लू फिल्म दिखाया करते थे। इससे साफ पता चलता है वह कहाँ से आते हैं। यही पार्टी अध्यक्ष की गरिमा है क्या?”

डीके शिवकुमार ने दी सफाई

वहीं डीके शिवकुमार ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कुमारस्वामी अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। उन्होंने कहा, “मुझे कुमारस्वामी के लिए बड़ा दुःख होता है। वह इतने वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हैं और इस तरह की बातें कर रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “उनसे कहिए कि वह मेरी विधानसभा में जाएं और लोगों से पूछे कि क्या उन्होंने मुझे ब्लू फिल्म दिखाने के लिए जिताया है। अगर कुमारस्वामी या और कोई भी यह सिद्ध कर दे तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। कुमारस्वामी को इस तरह बोलने के लिए शर्म आनी चाहिए।”

इस बयान से पहले शिवकुमार ने कहा था

“मैं इंदिरा गांधी के नाम से 4 टूरिंग टाकीज (जगह बदल कर चलाए जाने वाले टाकीज) चलाता था। केवल एक नहीं बल्कि मैं ऐसे तीन टाकिज चलाता था जो कि डोड्डलहल्ली, हरोबेले और कोडीहल्ली में थे। हुसेनाहल्ली वाला टेंट अब भी चल रहा है। मीडिया वहाँ जा कर देख सकता है कि क्या दिखाया जाता है।”

Also Read: Rapid Rail: दिल्ली सरकार के कर्ज के कारण परेशान सुप्रीम कोर्ट, विज्ञापन बजट को छीनने की कही बात

कुमारस्वामी बिजली चोर हैं क्या ?

कुछ दिनों से हर जगह कुमारस्वामी के खिलाफ पोस्टर के माध्यम से जंग छिड़ गई है। वहीं कुमारस्वामी पर बिजली चोरी का आरोप भी लगा था, कुछ दिन पहले उनके घर के बाहर पोस्टर लगे मिले थे। इसमें कुमारस्वामी को बिजली चोर बताया गया था।

कुमारस्वामी के बेंगलुरु में जेपी नगर स्थित घर पर दीपावली में हुई सजावट में बिजली एक पोल से अवैध तरीके से ली गई थी। बाद में कुमारस्वामी ने कहा था कि उनकी गैरमौजूदगी में ऐसा हुआ और यह सजावट वाले ने किया है। कुमारस्वामी पर बेंगलुरु में बिजली देने वाले BESCOM ने शिकायत भी दर्ज करवा दी थी।

कुमारस्वामी ने अपनी गलती मानते हुए इस मामले में माफ़ी भी मांगी थी और ₹68,000 का जुर्माना भी भरा था। इसके बाद भी कुछ शरारती तत्वों ने उनके घर के बाहर उनके कार्टून बनाए और पोस्टर लगाए जिन पर बिजली चोर लिखा हुआ था।

Also Read: पनौती हैं PM Modi इसलिए हार गया भारत, कांग्रेस और शिवसेना ने बताया दोषी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *