December 8, 2023

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

PM Modi: सिराज को लगाया गले, रोहित और कोहली के कंधों पर रखा हाथ, शमी को दी शाबाशी और….

0
Jadeja

Jadeja

PM Modi: भारत और ऑस्ट्रलिया के मैच में भारत की हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीम इंडिया से मिलने ड्रेसिंग रूम में गए। वहां उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली समेत कई ख‍िलाड़‍ियों से बात की। इस दौरान टीम इंडिया के सभी ख‍िलाड़‍ियों को प्रधानमंत्री मोदी ने ह‍िम्मत दी। पीएम मोदी ने ख‍िलाड़‍ियों से बातचीत के दौरान कहा कि देशवासी आपको देख रहे हैं, हौसला रखें एक दूसरे को हिम्मत देते रह‍िए। इस के साथ ही पीएम ने सभी ख‍िलाड़‍ियों को द‍िल्ली आने का भी न्योता दिया।

PMO की ओर से जारी किया गया वीडियो

pm modi
pm modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संग भारतीय ख‍िलाड़‍ियों की बातचीत का वीडियो PMO की ओर से जारी हुआ। सबसे पहले पीएम मोदी ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के कंधे पर हाथ रखकर बात की पीएम मोदी कह रहे हैं- आप लोग 10-10 गेम जीतकर यहां आएं हैं। ये तो होता रहता है। इसके बाद आगे प्रधानमंत्री ने न‍िराश रोह‍ित से कहा- मुस्कराइए भाई, देश आप लोगों को देख रहा है, यह सब होता है। पीएम मोदी से रोह‍ित शर्मा और व‍िराट कोहली ने थैंक्स कहा। विराट और रोह‍ित से मिलने के बाद पीएम मोदी ने टीम इंड‍िया के हेड कोच राहुल द्रव‍िड़ से मुलाकात की। इस दौरान वह बोले आप लोगों ने काफी मेहनत की है। पीएम मोदी ने राहुल से हाथ मिलाया।

Also Read: India vs Australia: भारत की हार से निराश होकर इन क्रिकेट फैंस की गई जान, सदमे को नहीं कर पाए बर्दाश्त!

राहुल द्रव‍िड़ से मिलने के बाद पीएम मोदी ने जडेजा को क्या बाबू, कहा और उनसे हाथ मिलाया। जडेजा की पीएम मोदी ने पीठ भी थपथपाई। जडेजा से तो पीएम मोदी ने गुजराती में भी बात की उसके बाद पीएम मोदी ने शुभमन गिल से हाथ मिलाया और फ‍िर मोहम्मद शमी से बात करने के लिए आगे बढ़ गए। शमी से पीएम बोले- इस बार बहुत अच्छा किया है। यह कहते ही उन्होंने शमी को गले लगा लिया और पीठ थी थपथपाई। पीएम मोदी ने जसप्रीत बुमराह से भी बातचीत की, इस दौरान यह भी पूछ लिया कि तुम गुजराती तो बोल लेते होगे। इस पर मुस्कराकर बुमराह ने कहा- हां, थोड़ी- थोड़ी फिर पीएम मोदी ने श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल से भी बातचीत की।

रविंद्र जडेजा ने भी शेयर की तस्वीर

Jadeja
Jadeja

रवींद्र जडेजा ने भी पीएम मोदी संग मुलाकात की फोटो शेयर की, इस फोटो में पीएम जडेजा से हाथ मिला रहे हैं। जडेजा ने लिखा हमारा टूर्नामेंट बहुत अच्छा था, लेकिन कल हम हार गए। हम सभी दुखी हैं, लेकिन लोगों का समर्थन हमें हौसला दे रहा है। पीएम कल ड्रेसिंग रूम में पहुंचे जो विशेष और बहुत प्रेरणादायक था।

 

Also Read: T20 World Cup की कमान संभालेंगे Surya Kumar Yadav, इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *