May 10, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

यूट्यूबर एल्विस यादव ने नहीं बल्कि वन विभाग के अधिकारी ने चुराए थे गमले, पुलिस ने आरोपी और लग्जरी कार को किया जब्त

0
Gurugram Gamla Stoll

Gurugram Gamla Stoll: गुरुग्राम में जी-20 सम्मेलन के तहत सड़क पर सजाए गए गमलों को चुराने (Gamla Stoll) वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी शख्स की पहचान मनमोहन (50) के रूप में हुई है. इसके साथ ही पुलिस ने यह जानकारी दी है कि आरोपी के पास से चुराए गए सभी गमले (Gamla Stoll) को बरामद कर लिया गया है. इसके अलावा गमला चोरी मामले में इस्तेमाल की गई कार को भी जब्त कर लिया गया है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल दिल्ली से सटे साइबर सिटी ग्रुरुग्राम में एक व्यक्ति शहर की छवि को दागदार करने का काम किया. जिससे हर कोई हैरान है. बता दें कि यहां के शंकर चौक के पास जी-20 सम्मेलन के लिए सजाए गए गमलों को दो लोग चोरी (Gamla Stoll) करते दिख रहे हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हैरान करने वाली बात ये है कि ये गमला चोर लगभग 40 लाख की कार से सवार होकर आए थे.

Gurugram Gamla Stoll

मामले का वीडियो वायरल होने के बाद गुरुग्राम पुलिस हरकत में आई और आरोपियों के कार की पहचान कर ली है. पुलिस ने बताया कि आरोपी वन विभाग का अधिकारी है उसकी पहचान कर ली गई है. जल्द ही मामले में आरोपी के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.

पुलिस ने बताया कि आज से गुरुग्राम जी-20 सम्मेलन के कुछ कार्यक्रमों की अगवानी करेगा, जिसके तहत यहां के होटल लीला में मेहमान ठहरेंगे. इन्हीं के लिए रास्तों में जीएमडीए (गुरुग्राम विकास प्राधिकरण) ने रंग-बिरंगे फूलों से सजे गमले लगाए हैं.

गमला चोरी में आया यूट्यूबर एल्विश यादव का नाम

Gurugram Gamla Stoll Elvis Yadav

गमला चोरी (Gamla Stoll) के इस मामले ने उस उक्त तूल पकड़ लिया, जब चोरी में इस्तेमाल की गई कार किसी और कि नहीं बल्कि मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) होने की बात सामने आई. इस जानकारी के सामने आने के बाद से ही माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर #GamlaChor ट्रेंड होने लगा था. हालांकि अब खुद पर गमला चोरी का आरोप लगने के बाद यूट्यूबर एल्विश यादव ने सामने आकर सच का खुलासा किया है.

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर खुद को ट्रोल (Gamla Stoll) होता देखने के बाद एल्विश यादव सामने आए. एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट कर बताया है-कि जिस गाड़ी सवार युवक गमले चुरा (Gamla Stoll) रहे हैं वो उनकी गाड़ी नहीं है. मेरे खिलाफ जो आरोप लगाए जा रहे हैं वो गलत हैं. ये मेरी गाड़ी नहीं है. यूट्यूबर एल्विश यादव ने आगे कहा कि वो उन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराएंगे जो कि उनके खिलाफ गलत जानकारी फैला रहे हैं.

 

ये भी पढ़ें- उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटर जफर अहमद के घर पर चला बुलडोजर, हत्या के बाद इसी घर में अतीक की पत्नी से शूटरों की हुई थी मुलाकात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *