April 30, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

अपने ही बुने जाल में फंसी भारतीय टीम, केवल 109 रनों के स्कोर पर सिमटी पहली पारी, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 156/4

0
IND vs AUS 3rd Test

IND vs AUS 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में आज से शुरू हुए तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. मैच (IND vs AUS 3rd Test) टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत अपनी पहली पारी में केवल 109 रनों पर ढेर हो गयी.

भारत के लिए कोई भी बल्लेबाज 30 रन भी नहीं बना पाया. सबसे ज्यादा 22 रन विराट कोहली (Virat Kohi) ने बनाए. जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 4 विकेट पर 156 रन बना लिए हैं.

भारत की खराब शुरुआत

IND vs AUS 3rd Test

IND vs AUS 3rd Test: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हो पायी. कप्तान रोहित शर्मा को पारी के पहले ही ओवर में दो बड़े जीवनदान मिले. मिचेल स्टार्क की पहली ही गेंद रोहित के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के दस्ताने में समां गयी थी, जबकि ओवर की चौथी गेंद पर वो एलबीडब्ल्यू थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने दोनों बार रिव्यू का उपयोग नहीं किया.

हालांकि रोहित इस जीवनदान का ख़ास फायदा नहीं उठा पाए और 12 रन बनाकर 27 के कुल योग पर पहले विकेट के रूप में आउट हुए. दूसरे ओपनर शुभमन गिल काफी अच्छी लय में लग रहे थे लेकिन उन्हें भी कुहनेमन ने 21 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटाया और भारत ने 34 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवाया. चेतेश्वर पुजारा भी कुछ ख़ास नहीं कर पाए और वह 1 रन बनाकर नाथन लायन का शिकार बने.

स्पिन की जाल में फंसी टीम इंडिया

IND vs AUS 3rd Test

IND vs AUS 3rd Test: बल्लेबाजी में प्रमोट किये गए रविंद्र जडेजा का भी बल्ला खामोश रहा और वह 4 रन बनाकर चलते बने. श्रेयस अय्यर को खाता खोलने का भी मौका नहीं मिला. विराट कोहली काफी अच्छी तरह से खेल रहे थे लेकिन 22 रन के निजी स्कोर पर टॉड मर्फी ने चलता किया और भारत को 70 के स्कोर पर छठा झटका लगा.

श्रीकर भरत को 17 रन के निजी स्कोर पर नाथन लायन ने डीआरएस की मदद से एलबीडबल्यू आउट किया. लंच के बाद भी भारतीय टीम ने लगातार विकेट गवाएं. उमेश यादव ने आखिरी में 2 छक्के लगाकर टीम का स्कोर 100 रनों के पार पहुंचाया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैथ्यू कुहनेमन ने 5 और नाथन लियोन ने 3 विकेट चटकाए.

बड़े बढ़त की तरफ अग्रसर हुई ऑस्ट्रेलियन टीम

IND vs AUS 3rd Test

IND vs AUS 3rd Test: जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी कुछ ख़ास नहीं हो पायी. ट्रेविस हेड केवल 9 रन बनाकर चलते बने. उसके बाद उस्मान ख्वाजा और मानस लाबुशाने ने दूसरे विकेट के लिए 96 रनों की शानदार साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. हालांकि आखिरी सेशन में टीम इंडिया ने कुछ विकेट चटकाकर वापसी जरूर की.

इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल समाप्त होने तक 4 विकेट पर 156 रन बना लिए हैं. पीटर हैंड्सकोंब 7 और कैमरन ग्रीन 6 रन बनाकर नाबाद लौटे. पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया 47 रनों की बढ़त बना अली है और दूसरे दिन वो इसे 150-200 रनों के पार ले जाने की कोशिश करेंगे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ख्वाजा ने 60, लाबुशाने ने 31 और स्मिथ ने 26 रन बनाए. भारत की तरफ से चारों विकेट रविन्द्र जडेजा ने लिए हैं.

यह भी पढ़ें : “बाबर आजम के पास मैच को फिनिश करने की क्षमता नहीं है”, पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर ने उठाए बड़े सवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *