May 13, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

PM Modi का Congress को करारा जवाब, ”हम भारत में UCC ला के रहेंगे, कांग्रेस सत्ता में आई तो”…….

0
PM Modi Speech

PM Modi Speech

PM Modi: लोकसभा चुनाव का दौर चालू है। हाल ही में 26 अप्रैल को दूसरे चरण के चुनाव समाप्त हुए हैं। देश की राजनीति में हर दूसरे दिन गरमा-गर्मी देखने को मिल रही है। पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर जमकर निशाना साधने में लगे हुए हैं। विपक्ष तो किस कद्र नराज हो गया कि पीएम द्वारा दिए गए बयानों के खिलाफ पत्र ही लिख डाला। बता दें कि आजकल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कांग्रेस के खिलाफ दिया गया बयान मंगलसूत्र सुर्खियों में बना हुआ है। इसी बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम को पत्र लिखते हुए कहा था कि आप हमारे घोषणा पत्र को दोबारा पढ़े उसमें कुछ भी गलत नहीं लिखा है, गलत बात जनता के मन में न डाले। वहीं दूसरी तरफ पीएम जवाब देने में लगे हुए हैं।

संविधान का उल्लंघन हुआ

पीएम मोदी ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि, ”धर्म के आधार पर आरक्षण देने के लिए कांग्रेस ने कानून लाकर संविधान का उल्लंघन किया है। क्या ये बताना ध्रुवीकरण नहीं है”? पीएम ने कहा है कि वह सही थे उनका बयान भी ”मनमोहन सिंह ने कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है”। पीएम ने आगे कहा कि, ”वह यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) को भारत देश में लागू करने के भाजपा के फैसले पर कायम हैं। यह भी साफ है कि हर समुदायों के लिए अलग-अलग कानून बनाना समाज के लिए नुकसान दायक है। हम ऐसा राष्ट्र नहीं बन सकते, जहां संविधान की मदद से एक समुदाय तरक्की करे जबकि अन्य समुदाय तुष्टिकरण की वजह से भंवर में ही फंसकर रह जाए। हम भारत में UCC को लागू करने को लेकर हर संभव प्रयास करेंगे”।

PM Modi vs Congress

Also Read: Lok Sabha Elections 2024: ”कैसी भद्दी भाषा का इस्तेमाल”… खरगे ने पीएम को पत्र लिखकर निकाली भड़ास

जनता की संपत्तियों पर नजर

पीएम ने आगे कहा है कि ”इस तरह की विचारधारा से देशवासियों को खतरा है। हमारा संविधान सभी अल्पसंख्यकों की संपत्तियों की रक्षा करता है। इसका मतलब है कि जब कांग्रेस संपत्ति के बंटवारे की बात करती है, लेकिन वह अल्पसंख्यकों की संपत्तियों को छूएगी तक नहीं। वह धन के बंटवारे के लिए वक्फ की संपत्तियों की तरफ भी देख नहीं सकती लेकिन उसकी नजर अन्य समुदायों की संपत्तियों पर होगी। कांग्रेस के सत्ता में आने से हर घर में छापेमारी होगी”।

पीएम के ट्रैक रिकॉर्ड पर गौर करें

विपक्ष के आरोपों पर पीएम मोदी ने कहा कि ”यह अजीब विडंबना है कि जिन लोगों ने सबसे अधिक बार संविधान को बदला, वे कह रहे हैं कि हम संविधान बदलेंगे। लेकिन इस तरह के सवाल पूछने से पहले आपको मेरे ट्रैक रिकॉर्ड पर गौर करना चाहिए”? मोदी ने कहा कि ”हमारा लक्ष्य है कि हमें 400 से ज्यादा सीटें जीतनी है, ताकि हम इससे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी का आरक्षण और उनके अधिकार छीनकर अपने वोट बैंक को देने के विपक्षी दलों के मंसूबों को नाकाम किया जा सके”।

 

Also Read: Fake Vedio: अमित शाह के फेक वीडियो वाले मामले में तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी को नोटिस, पुलिस के हाथ लगा एक शख्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *