May 4, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटर जफर अहमद के घर पर चला बुलडोजर, हत्या के बाद इसी घर में अतीक की पत्नी से शूटरों की हुई थी मुलाकात

0
bulldozer ran at the house of the accused in Umesh Pal Murder Case

Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) को लेकर योगी सरकार अपराधियों के खिलाफ कोई भी कसर छोड़ने को राजी नहीं है. हत्याकांड में गिरफ्तारी और एनकाउंटर के बाद योगी सरकार का बुलडोजर भी एक्शन के लिए तैयार है.

रिपोर्ट्स के अनुसार उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) के आरोपितों के मकानों को चिन्हित करने का काम पूरा कर लिया गया है. जिन्हें ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर का एक्शन जारी है.

जफर अहमद के घर पर बुलडोजर

खबरों के अनुसार करेली के एसडीएम चौराहा पर हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में शामिल एक आरोपित के मकान को चिन्हित किया गया है. यहीं से ध्वस्तीकरण का काम शुरू हो सकता है. वहीं, प्रशासन ने बुलडोजर से आरोपियों के संपत्ति को ढहाने की जिम्मेदारी अधिकारी और इंजीनियरों को सौंप दी है. जो आरोपितों के  मकानों को चिन्हित करने का भी काम कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक सबसे पहले हत्याकांड में आरोपी जफर अहमद के घर पर बुलडोजर एक्शन जारी है.

हत्या को अंजाम देने के बाद यही ठहरे थे शूटर

बता दें कि प्रयागराज के इस चकिया स्थित दो मंजिला मकान में ही उमेश पाल की हत्या (Umesh Pal Murder Case) करने के बाद शूटर ठहरे थे. जहां उनकी मुलाकात अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन से मिलने आए थे और मुलाकात करने के बाद सभी शूटर वहां से फरार हो गए थे.

जानकारी के मुताबिक रुखसााना के घर पर आज पीडीए बुलडोजर चलाया जाएगा. बताया जा रहा है कि उमेश की हत्या में इस्तेमाल की गई क्रेटा कार रुखसाना के नाम पर है. इसी को लेकर पीडीए यह कार्रवाई करने जा रहा है.

असद की तलाश में लखनऊ में छापेमारी

असद अहमद

वहीं, उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) मामले में यूपी एसटीएफ और प्रयागराज पुलिस ने माफिया अतीक अहमद के बेटे की तलाश में आज राजधानी लखनऊ के यूनिवर्सल अपार्टमेंट में छापेमारी की है. इस छापेमारी में पुलिस और एसटीएफ ने एक फ्लैट के साथ 2 गाड़ियां जब्त कीं.

आशंका व्यक्त की जा रही है कि अतीक अहमद का बेटा असद नेपाल भाग गया है. हालांकि अभी इसको लेकर पुलिस कुछ कह नहीं रही है, लेकिन असद अभी तक गिरफ्तार नहीं हो पाया है.

उमेश पाल हत्याकांड से उठे हैं सवाल

CM Yogi Adityanath

बता दें कि उमेश पाल की हत्या (Umesh Pal Murder Case) को लेकर योगी सरकार के कानून के राज पर विपक्ष लगातार सवाल उठ रहा है. ऐसे में सरकार इस मामले में ताबड़तोड़ एक्शन मोड में है. प्रयागराज की घटना के बाद जिस एनकाउंटर और बुलडोजर मॉडल पर सवाल उठे थे, दोनों को एक्शन में ले आया गया है. मर्डर केस के एक आरोपी असद के ड्राइवर अरबाज का एनकाउंटर हो चुका है.

माना जा रहा है कि पुलिस इस मामले अन्य आरोपियों की पहचान कर उनका भी एनकाउंटर (Umesh Pal Murder Case) कर सकती है. वहीं, इसके साथ ही अब प्रशासन ने उनेक संपत्तियों को ध्वसत करना शुरू कर दिया है. गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ ने सदन में अपराधियों को मिट्टी में मिला देने की धमकी दी थी.

 

ये भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया को अरविंद केजरीवाल ने ही निपटाया, कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा- लंबे समय से चल रही थी साजिश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *