May 4, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

मनीष सिसोदिया को अरविंद केजरीवाल ने ही निपटाया, कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा- लंबे समय से चल रही थी साजिश

0
Alka Lamba on Manish Sisodia Arrest

Alka Lamba on Manish Sisodia Arrest: डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की शराब घोटाले में गिरफ्तारी और अब मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद दिल्ली की राजनीति में सियासी भूचाल आ गया है.

वहीं, इस बीच कांग्रेस नेता अलका लांबा (Alka Lamba) ने मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की गिरफ्तारी को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर बड़ा हमला बोला है. अलका लांबा ने कहा कि सिसोदिया को गिरफ्तार कराने के पीछे केजरीवाल का ही हाथ है.

केजरीवाल ने सिसोदिया को निपटाया-अलका लांबा

कांग्रेस नेता अलका लांबा (Alka Lamba) ने मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की गिरफ्तारी फिर इस्तीफे को लेकर अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए बड़ा आरोप लगया है. अलका लांबा ने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए कहा कि- “केजरीवाल सिसोदिया को बहुत पहले से ही निपटाने की फ़िराक़ में थे, पर कुछ यूँ भ्रष्टाचार में फंसा कर निपटाएगें सोचा नहीं था.”

अलका लांबा (Alka Lamba) ने एक अन्य ट्वीट में शायराने अंदाज में तंज कसते हुए कहा कि- “कुछ को साजिशों से निपटाया, कुछ को क़रीब रख कर निपटाया, एक एक कर उसने अपनी कुर्सी की ख़ातिर अन्ना से लेकर अनेकों को अपने रास्ते से कुछ यूँ हटाया.”  इसके साथ ही अलका ने इस ट्वीट में आप के पूर्व नेता कुमार विश्वास, योगेंद्र यादव, मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia), सत्येंद्र जैन और प्रशांत भूषण को टैग किया था. जो पहले आप का हिस्सा रह चुके हैं.

शराब माफिया से केजरीवाल का सीधा संबंध- अलका लांबा

इससे पहले कांग्रेस नेता अलका लांबा (Alka Lamba) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार पर हमला किया था. उन्होंने कहा था कि जल्द ही हम प्रवर्तन निदेशालय के साथ दिल्ली के ‘महा ठग’ (सीएम अरविंद केजरीवाल) को देख सकते हैं. मनीष सिसोदिया से (Manish Sisodia) सीबीआई द्वारा पूछताछ किए जाने पर बोलते हुए, उन्होंने कहा कि “वह जेल जाएंगे” और यह भी दावा किया कि, “दिल्ली के सीएम का शराब माफिया से सीधा संबंध है.”

बता दें कि आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं और दिल्ली के मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को राज्य मंत्रिमंडल में अपने पदों से इस्तीफा दे दिया. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. इसके बाद अब उनका इस्तीफा दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना को भेजा जाएगा.

 

ये भी पढ़ें- Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने अपने मंत्री पदों से दिया इस्तीफा, नए मुसीबत में फंसे केजरीवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *