May 1, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने अपने मंत्री पदों से दिया इस्तीफा, नए मुसीबत में फंसे केजरीवाल

0
manish-sisodia-and-satyendar-jain-resign-from-the-post-of-ministers

Delhi Liquor Scam: शराब घोटाले में गिरफ्तार हुए मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और लंबे समय से जेल में बंद सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दोनों का इस्तीफा भी मंजूर कर लिया है. गौरतलब है कि लंबे समय से बीजेपी मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) के इस्तीफे की मांग कर रही थी.

सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत

Manish Sisodia

गौरतलब है कि रविवार को सीबीआई ने कथित शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 5 दिनों के लिए सीबीआई रिमांड पर भेज दिया. जिसके, खिलाफ आज सिसोदिया ने सुप्रीम को पहुंचे थे. जहां सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत देने से इंकार कर दिया और पूछताछ में सीबीआई की मदद और हाईकोर्ट जाने की सलाह दी.

सिसोदिया के पास थी 18 विभागों की जिम्मेदारी

Manish Sisodia

मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के पास दिल्ली सरकार के 33 विभागों में से 18 विभागों की जिम्मेदारी थी. सत्येंद्र जैन के जेल जाने के बाद उनके विभाग का काम भी मनीष सिसोदिया ही देख रहे थे. सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) नौ महीनों से जेल में बंद हैं. फिलवाह वह जेल मंत्री थे.

वहीं, अब दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मामले में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी ने हमलावर रूख अख्तियार करते हुए दोनों नेताओं से इस्तीफा देने की मांग की. जिसे देखते हुए आज दोनों नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है.

बीजेपी ने मांगा अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा

मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) के इस्तीफे के बाद बीजेपी नेता मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर निशाना साधा है. मनोज तिवारी ने ट्वीट करते हुए कहा कि- “सुप्रीम कोर्ट की ज़बरदस्त फटकार से आम आदमी पार्टी की नींद टूटी…आख़िरकार मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को देना ही पड़ा इस्तीफ़ा. मनोज तिवारी ने कहा कि- केजरीवाल जी नैतिकता के आधार पर इस्तीफ़ा तो आपका भी बनता है.”

इसे लेकर कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने भी ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि- ” दिल्ली की जनता की जीत हुई, भ्रष्ट मंत्रियों मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia)  और सत्येंद्र जैन को कैबिनेट से इस्तीफा देना पड़ा. जेल से सरकार चलाने का पाप बंद करना पड़ा. भ्रष्ट मंत्रियों को बचाने की केजरीवाल की सारी कोशिशें फेल हो गईं.”

 

ये भी पढ़ें- ‘न खाऊंगा, न खाने दूंगा’ लेकिन हमारी साइड रहने पर मिलेगी छूट, शशि थरूर ने तंज कसते हुए जारी किया भ्रष्ट नेताओं की सूची

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *