May 10, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Irfan Khan की डेथ एनिवर्सरी पर बेटे ने दिया 50 हजार का दान, फैंस कर रहे दरिया दिल की तारीफ

0
Babil Khan

Babil Khan

Babil  Khan: स्वर्गीय इरफान खान के बेटे बाबिल इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। इरफान खान की ही तरह बाबिल खान की एक्टिंग की तारीफ होती है। हमेशा यही कहा जाता है कि बेटा, बाप पर गया है उन्हीं की तरह दरिया दिल भी है। बाबिल कुछ न कुछ ऐसा कर देते हैं जिससे जनता उन्हें और प्यार करने लगती है। बाबिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह 50 हजार की डोनेशन एक यूटयूबर को देते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं, बाबिल ने डोनेशन देने के बाद यह तक कहा कि उनका नाम लिखे जाने की कोई जरूरत नहीं है। इस वायरल वीडियो में उनकी नेकी साफ दिखाई दे रही है।

पैपराजी विरल भयानी के कैमरे में कैद हुए

सोमवार 29 अप्रैल,को बाबिल यूट्यूबर प्रेम कुमार को डोनेशन देते हुए कैमरे में कैद हो गए। पैपराजी विरल भयानी द्वारा शेयर किए एक वीडियो में बाबिल, यूट्यूबर को पैसे ट्रांसफर करते हुए दिखाई दिए। अमाउंट ट्रांसफर होने के बाद बाबिल ने उनसे कहा कि ‘मेरा नाम लिखने की जरूरत नहीं है, तू अच्छा काम कर रहा है’। बता दें कि प्रेम कुमार, मुंबई से सिर्फ 100 किलोमीटर दूर पालघर जिले के एक गांव में वॉटर क्राइसिस पर काम कर रहे हैं।

Also Read: Fake Vedio: अमित शाह के फेक वीडियो वाले मामले में तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी को नोटिस, पुलिस के हाथ लगा एक शख्स

29 अप्रैल इरफान खान डेथ एनिवर्सरी

29 अप्रैल को ही इरफान खान की चौथी डेथ एनिवर्सरी थी। बाबिल ने अपने पिता की डेथ एनिवर्सरी पर उन्हें को याद करते हुए हाल ही में एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा था। इंस्टाग्राम पर इरफान के कैंडिड फोटो शेयर करते हुए बाबिल ने लिखा, ‘आपने मुझे वारियर बनना, लेकिन प्रेम और विनम्रता से एंगेज करना सिखाया।

आपने मुझे उम्मीद के बारे में सिखाया और आपने लोगों के लिए लड़ना सिखाया। आपके पास फैन्स नहीं हैं, आपका परिवार है और मैं वादा करता हूं बाबा, जब तक आप मुझे अपने पास नहीं बुला लेते, मैं हमारे लोगों और परिवार के लिए लड़ता रहूंगा। मैं कभी हार नहीं मानूंगा। मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं’।

Irfan khan

‘जैसा बाप वैसा बेटा

बाबिल के वीडियो पर कमेन्ट करते हुए लोग जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा की, ‘इस आदमी से किसी को कोई नफरत नहीं है’। दूसरे यूजर ने लिखा की, ‘ग्रेट जॉब ब्रो, गॉड ब्लेस यू’। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘जैसा बाप वैसा बेटा’।

बाबिल खान का वर्कफ्रंट

बाबिल के वर्कफ्रंट की बात करें तो 1984 के भोपाल गैस कांड पर बनी वेब सीरीज ‘द रेलवे मेन’ के लिए उन्हें जमकर सराहा गया था। वह फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की सीरीज ‘फ्राइडे नाईट प्लान’ में भी नजर आए थे।

Also Read: Patanjali: अब नींद से जागे हो, नौ महीनों से कहां थे…… सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि मामले में आयुष विभाग पर लगाया जुर्माना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *