April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

सिसोदिया का इस्तीफा लेने के बाद अरविंद केजरीवाल ने इन दो मंत्रियों को सौंपी 18 विभागों की जिम्मेदारी, मनीष ने इस्तीफे में कही ये बात

0
Arvind Kejriwal assigned the ministry to Kailash Gehlot and Rajkumar Anand

Delhi Ministers: मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) का इस्तीफा मंजूर करने के बाद अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अपने मंत्रीमंडल का विस्तार किया है. अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार में मौजूदा मंत्री कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद को नए विभागों की जिम्मेदारी सौंपी है. बता दें कि दोनों मंत्रियों के इस्तीफे के बाद केजरीवाल ने एलजी वीके सक्सेना के पास नए विभागों के लिए इनके नामों का प्रस्ताव भेजा था. जिसे, विनय कुमार सक्सेना ने मंजूरी दे दी.

कैलाश गहलोत और राजकुमार को जिम्मेदारी

कैलाश गहलोत राजकुमार आनंद
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मनीष सिसोदिया के प्रमुख विभाग वित्त, PWD, गृह और जल की जिम्मेदारी कैलाश गहलोत को दी है. जबकि गहलोत के पास पहले से परिवहन मंत्रालय की जिम्मेदारी है. वहीं राजकुमार आनंद को शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. मनीष सिसोदिया के 18 विभागों में से वित्त और पीडब्ल्यूडी सहित 8 विभाग कैलाश गहलोत के पास होंगे वहीं अन्य 10 विभाग राजकुमार आनंद को दी गई है.

सिसोदिया के पास थे 18 विभाग

Manish Sisodia

गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के पास दिल्ली सरकार के 33 विभागों में से 18 विभागों की जिम्मेदारी थी. सत्येंद्र जैन के जेल जाने के बाद उनके विभाग का काम भी मनीष सिसोदिया ही देख रहे थे.

वहीं, पिछले रविवार को दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मामले में सीबीआई मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 4 मार्च तक के लिए सीबीआई रिमांड पर भेज दिया. वहीं, कल देर शाम उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को अपना इस्तीफा सौंप दिया.

मनीष सिसोदिया ने 3 पन्ने में लिखा था इस्‍तीफा पत्र

आपको बता दें कि मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने 3 पन्नों में अपना इस्तीफा पत्र सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को लिखा था. उन्होंने इस्तीफे में लिखा था कि- “मैं इसे अपना बहुत बड़ा सौभाग्‍य समझता हूं कि मुझे आपके नेतृत्‍व में आठ साल पर दिल्‍ली सरकार के मंत्री के तौर पर काम करने का मौका मिला है. दिल्‍ली के लोग इस बात को अच्‍छी तरह से जानते हैं कि इन वर्षों के दौरान एक मंत्री के तौर पर मैंने अपने काम को पूरी निष्‍ठा और ईमानदारी के साथ किया है.”

मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने आगे लिखा कि- “यह बेहद दुखद है कि ईमानदारी और निष्‍ठा के साथ काम करने के बावजूद मेरे ऊपर भ्रष्‍टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं. ये आरोप कायर और कमजोर लोगों की साजिश से ज्यादा कुछ नहीं है. इनका निशाना मैं नहीं हूं इनका निशाना अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) हैं.”

सिसोदिया ने कहा कि- “झूठे और बेबुनियाद आरोपों के तहत अब मुझे जेल में डाल दिया है तो चाहता हूं अब मैं मंत्री पद पर ना रहा हूं फिलहाल इस पत्र के जरिये मैं अपना त्‍यागपत्र आपको प्रस्‍तुत कर रहा हूं. आपके आग्रह है कि मेरा त्‍यागपत्र स्‍वीकार करके मुझे मंत्री पद की जिम्‍मेदारियों से मुक्‍त करें”

 

ये भी पढ़ें- यूट्यूबर एल्विस यादव ने नहीं बल्कि वन विभाग के अधिकारी ने चुराए थे गमले, पुलिस ने आरोपी और लग्जरी कार को किया जब्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *