May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

एलपीजी गैस के दामों में हुई बढ़ोतरी पर खड़गे का केंद्र सरकार पर तंज, कहा- अब कैसे बनेगा होली का पकवान, अखिलेश ने कही ये बात

0

LPG Price Hike: होली से पहले एलपीजी गैस का दाम (LPG Price Hike) बढ़ने से आम आदमी को महंगाई का एक और बड़ा झटका लगा है. केंद्र सरकार ने आज एक मार्च से घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में बढोत्तरी (LPG Price Hike) की गई है. जिसके बाद विपक्ष नेताओं ने त्योहारी सीजन को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है.

एलपीजी गैस के दामों में हुई बढोतरी

LPG Price Hike

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने जहां घरेलू गैस सिलेंडर पर 50 रुपये की बढ़ोतरी की है. वहीं, कमर्शियल सिलिंडर की कीमत में 350 रुपये की बढ़ोतरी (LPG Price Hike) की गई है. जिसके बाद राजधानी द‍िल्‍ली में 14.2 क‍िलो वाले घरेलू एलपीजी स‍िलेंडर की कीमत बढ़कर 1103 रुपये हो गई है.

अभी तक यह स‍िलेंडर 1053 रुपये में म‍िलता था. वहीं, 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2119.50 रुपये हो गई है. पहले यह 1759 रुपये में मिल रहा था. आपको बता दें कि एलपीजी गैस की नई कीमते दर आज से लागू हुई है.

कैसे बनेगा होली का पकवान- मल्लिकार्जुन खड़गे

होली से ठीक पहले घरेलू और कमर्शियल गैस के दाम बढ़ने (LPG Price Hike) पर कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge ) ने ट्वीट करते हुए कहा कि- “घरेलू रसोई गैस सिलिंडर के दाम ₹50 बढ़ाए. कमर्शियल गैस सिलिंडर ₹350 महँगा हुआ. जनता पूछ रही है- अब कैसे बनेंगे होली के पकवान, कब तक जारी रहेंगे लूट के ये फ़रमान ? मोदी सरकार लागू कमरतोड़ महंगाई के तले पिसता हर इंसान !”

अखिलेश और शिवपाल ने कही ये बात

वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी एलपीज गैस के बढ़ते दामों (LPG Price Hike) को लेकर प्रतिक्रिया दी है. सपा प्रमुख ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि- “भाजपा घरेलू व कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ाकर खाने पर अप्रत्यक्ष कर लगा रही है. कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ने से हर तरह का उत्पादन महँगा होगा, लागत बढ़ेगी तो उत्पादों के दाम भी बढ़ेंगे. जो नौकरीपेशा बच्चे बाहर से मंगाए टिफ़िन और खाने पर निर्भर करते हैं, ये उनकी जेब पर भी डाका है.”

जबकि शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने कहा कि- “एक तरफ तो यूपी में घरेलू बिजली दरों में 18 से 23 फीसदी के वृद्धि प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है, दूसरी तरफ होली से पहले घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर में 50 ₹ की बढ़ोत्तरी व कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर में करीब 350 ₹ की बढ़ोत्तरी (LPG Price Hike) हुई है. भाजपा सरकार मतलब आम आदमी की जिंदगी दुश्वार.”

 

ये भी पढ़ें- सिसोदिया का इस्तीफा लेने के बाद अरविंद केजरीवाल ने इन दो मंत्रियों को सौंपी 18 विभागों की जिम्मेदारी, मनीष ने इस्तीफे में कही ये बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *