May 13, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

नवजोत सिंह सिद्धू ने कैंसर से लड़ रही अपनी पत्नी को अपने हाथों से खाना खिलाया, अब लेकर जाएंगे मनाली

0
Dr. Navjot Kaur Sidhu

पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) रोडरेज मामले में जेल से बाहर आने के बाद इन दिनों काफी मुश्किल परिस्तिथियों से गुजर रहे हैं. आपको बताते चले कि 19 मई 2022 को सुप्रीम कोर्ट ने तीन दशक पुराने रोडरेज मामले में सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को एक साल कैद की सजा सुनाई थी. सजा खत्म होने वाली थी लेकिन इस ख़ुशी को महसूस कर पाना उनके लिए काफी मुश्किल था. जब वह जेल में थे उसी  वक़्त उनकी पत्नी (Dr. Navjot Kaur Sidhu) को कैंसर होने की खबर मिली . इस दुखदायी खबर के बाद सिद्धू जेल में गमजदा रहने लग गए.

राजनीती से दूर चल रहे हैं सिद्धू

Dr. Navjot Kaur Sidhu

नवजोत सिंह सिद्धू काफी लम्बे समय से राजनीती के लिए सुर्ख़ियों में नही आ रहे हैं. बता दे कि जब सिद्धू 2023 में जेल में ही थे तब उस समय उनको उनकी पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू को लेफ्ट ब्रेस्ट में स्टेज 2 कार्सिनोमा कैंसर हो गया था. इसके बाद से जब सिद्धू जेल से निकले थे तबसे ही वह राजनीती से दूर रहके अपनी पत्नी का ख्याल रख रहे हैं. अपनी पत्नी का साया बनके के उनके साथ ही रह रहे हैं.

बता दें कि कैंसर का पता चलाने के बाद से ही उन्होंने रेडिकल मास्टक्टोमी करवाई थी और साथ ही कैंसर को पूरी तरह से हटा दिया गया था. सिद्धू जेल से बाहर आने के बाद से साये की तरह अपनी हमसफर के साथ रहते हैं.

दुखद परिस्थिति में बने पत्नी के हमसफ़र

डॉ. नवजोत कौर सिद्धू  की अब तक 5 कीमोथेरेपी हो चुकी हैं. वही इसी बीच कांग्रेस नेता नवजोत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की हैं. जिसमे वह अपनी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू को अपने हाथ से खाना खिलाते हुए नज़र आए.

नवजोत सिद्धू ने ट्वीट कर लिखा ”घाव तो भर गए हैं लेकिन इस कठिन परीक्षा के जो मानसिक घाव अभी भी बने रहेंगे”.पांचवां कीमो चल रहा है… अच्छी नस नहीं ढूंढ पाए फिर डॉ. रूपिंदर की विशेषज्ञता काम आई… उसने (डॉ. नवजोत कौर सिद्धू) ने अपना हाथ हिलाने से इनकार कर दिया इसलिए चम्मच से उसे खाना खिलाया… तेज गर्मी और उमस के बीच आखिरी कीमो के बाद बड़े पैमाने पर संवहनी प्रतिक्रियाओं को ध्यान में रखते हुए अब मनाली ले जाने का समय आ गया है.

वही इसका जवाब देते हुए डॉ. नाजोत कौर सिद्धू ने लिखा हैं कि “जीवन में आपके पास एकमात्र विकल्प परिवर्तन क्षण हैं , उस क्षण में मेरी पसंद खुश रहना हैं. में अपने आतील पर विचार नही करना कहती और अज्ञात भविष्य में खुद को खोना नही कहती हु. भगवान् ने जो चुना हैं, मैं इसे अपनी आखिरी साँस तक ठीक करने की कोशिश करुँगी”.

यह भी पढ़ें: Anju Pakistan News : अंजू का पाकिस्तान में हुआ बुरा हाल, वापस लौटना चाहती है भारत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *