September 26, 2023

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Anju Pakistan News : अंजू का पाकिस्तान में हुआ बुरा हाल, वापस लौटना चाहती है भारत

0
Anju Pakistan News

Anju Pakistan News : अपने प्यार के लिए राजस्थान के अलवर जिले से पाकिस्तान गयी अंजू के कुछ ही दिनों में सुर बदल गए हैं. पाकिस्तान में उसकी हालत खराब हो गयी है और उसका मन अब भारत लौटने का कर रहा है. अंजू का कहना है कि उसने जो सोचा था, वैसा कुछ भी नहीं हो रहा है. उसे अपने बच्चों की काफी याद आ रही है. अंजू ने कहा है कि उसकी वजह से उसके परिवार को काफी जलील होना पड़ रहा है. इस वजह से वो भारत वापस लौटना चाहती है.

भारत वापस लौटना चाहती है अंजू

Anju Pakistan News

BBC की एक रिपोर्ट के अनुसार अंजू का कहना है कि अभी पाकिस्तान में वो काफी खुश हैं. वहां उसे काफी प्यार और सम्मान दिया जा रहा है. लेकिन उसे दिन-रात अपने बच्चों की काफी याद आ रही है और इसी वजह से वो भारत वापस लौटना चाहती है. उसे अपने बच्चों की काफी चिंता हो रही है और वो उनसे मिलना चाहती है.

अंजू ने कहा कि वह चाहती है कि भारत लौटकर वह सभी सवालों का सामना करे. मैं जिस प्लानिंग से आई थी. सोचा कुछ था हो कुछ गया. जल्दबाजी में कुछ न कुछ हमसे भी गलती हो गईं. यहां जो कुछ भी हुआ है, उसकी वजह से वहां मेरी फैमिली को बहुत जलील किया है. ये सब मेरी वजह से हुआ है. इस वजह से मैं बहुत दुखी हूं. बच्चों के मन में मेरे लिए क्या इमेज बनी होगी? ये सभी सवाल मुझे परेशान कर रही है.

फेसबुक फ्रेंड के प्यार में गयी पाकिस्तान

Anju Pakistan News

राजस्थान के अलवर जिले की रहनी वाली अंजू खैबर पख्तूनख्वा के अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह (Nasrullah) से मिलने वीजा लेकर पाकिस्तान गयी थी. शुरुआत में उसने कहा कि वह सिर्फ घुमने के लिए वहां गयी है. लेकिन बाद में सामने आई तस्वीरों से यह बात साफ़ हो गयी कि अंजू ने नसरुल्लाह से निकाह कर ली है. वही अब अंजू ने अपना धर्म परिवर्तन भी कर लिया है.

यह भी पढ़ें : NO Confidence Motion : विपक्ष के आरोपों पर आज पीएम मोदी करेंगे पलटवार, कुछ ही देर में शुरू होगा भाषण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *