Asaduddin Owaisi: लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बोले औवेसी, क्या मिल पायेगा बिलकिस बानो को न्याय?

No Confidence Motion : लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव का सामना कर रही मोदी सरकार के खिलाफ बोलते हुए असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा कि आप ही बताइए बिलकिस बानो को न्याय मिलना चाहिए या नहीं, वह क्या देश की बेटी नहीं है। ओवैसी ने मणिपुर हिंसा के बारे में सरकार पर सवालो की बरसात कर दी। उन्होंने कहा कि मणिपुर में हथियारों की लूट मची हुई है। उन्होंने ये भी कहा कि क्या चीन हमारी जमीन पर कब्ज़ा नहीं किए हुए है ,क्या सबको नहीं दिख रहा की हमारे देश की बेटी को न्याय मिलना चाहिए या नहीं।
करना पड़ा मोदी जी को फिरसे सामना
मोदी सरकार को आज अपने दूसरे कार्यकाल में पहले अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना पड़ रहा है। सरकार के खिलाफ इस अविश्वास प्रस्ताव पर असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में कहा कि देश में नफरत का माहौल बना हुआ है। आखिर कैसे रह सकता है कोई यहां?, संविधान में जमीर की आजादी का जिक्र बखूबी किया गया है लेकिन यह सरकार यूसीसी लाने पर तुली हुई है।
सूत्रों के माध्यम से पता चला है कि बिलकिस बानो को न्याय मिलेगा या नहीं, उन्हें देश की बेटी मन जाता है या नहीं। ओवैसी ने मणिपुर हिंसा पर सवाल उठाते हुए कहा कि मणिपुर में हथियारों की लूट मची हुई है। क्या चीन हमारी जमीन पर कब्ज़ा नहीं किये है।
आज समस्या हमारे देश में है ,बॉर्डर पर होती तो क्या होता उन्होंने कहा की पीएम मोदी को सिर्फ पसमांदा मुस्लिमों से अपार प्रेम है, लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि उनके कैबिनेट में एक भी पसमांदा मुस्लिम देखने को नहीं मिलता। ओवैसी ने आगे बताया कि हमारे संविधान में जमीर की आजादी के बारे में बखूबी बताया गया है।
Owais ने कहा कुर्सी है ये तुम्हारा जनाजा
असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा कि हरियाणा और मणिपुर के मुख्यमंत्रियों के लिए किसी शायर नेएक शायरी कही थी कि कुर्सी है ये तुम्हारा जनाजा तो नहीं, कुछ कर नहीं सकते तो उतर क्यों नहीं जाते। पता चला की वहां पर पचास हजार लोग बेघर हो गए। छह लाख हथियारों को लूट मच गयी है। कहां गया आपका जमीर। वो मोदी जी से जवाब मांग रहे है। असदुद्दीन ओवैसी ने हिजाब के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि आखिर हिजाब को एक मसला क्यों बना दिया गया और मुस्लिम बेटियों को पढ़ने से तक वंचित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : Nuh violence: नूंह हिंसा के दो आरोपियों का हुआ एनकाउंटर, एक के पैर में लगी गोली