May 13, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

MP Elections: दिग्विजय सिंह का सिंधिया पर बड़ा हमला, बोले ‘अब हमारे पास कोई गद्दार नहीं

0
digvijay-singh

digvijay-singh

MP Elections: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश की मतगणना को लेकर कहा कि कल 130 से एक कम सीट नहीं आएगी। इसके साथ ही कल पता चल जाएगा कि शिवराज सिंह चौहान कहां खड़े हैं। हम 130 से ज्यादा सीटें जीतेंगे। भाजपा व्यवसाय करती है, राजनीति थोड़ी करती है। अब हमारे पास कोई सिंधिया नहीं बचा इसलिए कोई गद्दार नहीं है।

कल किसकी होगी जीत

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के रिजल्ट कल यानी कि 3 दिसंबर को जारी होंगे, जिसके बाद साफ हो जाएगा कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की सत्ता की चाबी किस पार्टी को मिलने जा रही है। रिजल्ट से पहले बीजेपी बहुत खुश नजर आ रही है। वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरोत्तम मिश्रा, नरेंद्र सिंह तोमर और कैलाश विजयवर्गीय जैसे दिग्गज नेता भगवान की शरण में नजर आए और पूजा-प्रार्थना करते हुए नजर आ रहे हैं।

शिवराज सिंह चौहान नाराज नहीं

शिवराज सिंह चौहान के संदर्भ में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ‘बीजेपी के आलाकमान के पास इतना वक्त नहीं है कि वो शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ किसी तरह की नाराजगी निकाले। शिवराज सिंह चौहान से कोई भी नाराज नहीं है। सीएम के चुनाव को लेकर बीजेपी में एक प्रक्रिया है और उसी प्रक्रिया के तहत सीएम पद के उम्मीदवार का चयन बीजेपी में होगा।

vijayvargiya

आत्मविश्वास कूट-कूट कर भरा

कल होने वाली मतगणना से पहले मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी में काफी आत्मविश्वास में नजर आ रहा है। जहां बीजेपी को लगता है उनकी सरकार बनेगी वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस को लगता है उनकी ही सरकार बनेगी यही कारण है कि राजधानी भोपाल में कांग्रेस कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ को प्रदेश का नया मुख्यमंत्री बताते हुए पोस्टर लगाए हैं। तो वहीं कमलनाथ ने कल चर्चा करने को लेकर कहा है, उनका मानना है कि बीजेपी इस चुनाव में बुरी तरह हार रही है, इसी कारण ये एग्जिट पोल का सहारा लेते नजर आ रहे हैं, प्रदेश के सामने इनकी हकीकत कल सामने आ जाएगी।

सिंधिया नहीं कोई गद्रदार नहीं

Also Read: DElHI: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संजय सिंह के खिलाफ ईडी ने चार्जशीट दायर की

मध्य प्रदेश में चुनावी सरगर्मी के बीच पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बीजेपी नेता और केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि अब कांग्रेस में कोई गद्दार नहीं बचा है। दिग्विजय सिंह बोले- ‘अब हमारे पास कोई सिंधिया नहीं बचा है, कोई गद्रदार नहीं है। कल पता चल जाएगा कि शिवराज सिंह चौहान कहां खड़े हैं।’ कल मध्य प्रदेश में हुए चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। इसी के साथ साफ हो जाएगा कि प्रदेश में किसकी सरकार बनने जा रही है। लेकिन इसके पहले नेताओं का एक-दूसरे पर जुबानी जंग जारी है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ा था

साल 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। इस दौरान उनके खेमे के 22 विधायकों ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया, जिससे कमलनाथ की अगुवाई कांग्रेस सरकार गिर गई थी। इसके बाद सिंधिया समर्थक विधायकों बीजेपी का समर्थन देने का फैसला किया और डेढ़ साल बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्रदेश सत्ता में वापसी हुई। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस का हाथ छोड़ बीजेपी में जाने की पूरी वजह बताई। एक इंटरव्यू में सिंधिया ने कहा कि जब कांग्रेस ने साल 2018 में मध्य प्रदेश में जीत हासिल की, तो उस समय वह कभी राहुल गांधी के सामने मुख्यमंत्री पद के लिए नहीं अड़े और न ही वह कभी मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल थे।

Jyotiraditya Scindia

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा

“राहुल गांधी ने जब कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया तो मैंने कभी इसका विराध नहीं किया। मुख्यमंत्री के पद के लिए कमलनाथ के नाम का एलान भी मैंने ही किया था।” उन्होंने कहा, “उनके कांग्रेस में रहते हुए ऐसी कोई नौबत ही नहीं आई, जिसके लिए उन्हें मनाना पड़ता। इसकी वजह ये है कि मैं कभी मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में शामिल ही नहीं था। ” सिंधिया ने इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद जिस तरह मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार चली और कमलनाथ ने उन्हें सड़कों पर उतरने के लिए लगातार चैलेंज किया तो फिर उन्हें भी कड़े फैसले लेने पड़े।

 

Also Read: Qatar: दुबई में कतर के अमीर से मिले PM Modi, द्विपक्षीय संबंधों को लेकर हुई चर्चा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *