माधुरी भाभी ने मिर्जापुर के तीसरे सीजन के रिलीज को लेकर किया बड़ा खुलासा, फैन्स की ख़ुशी का नहीं रहा कोई ठिकाना

Mirzapur 3 : अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ के पहले 2 सीजन ने फैन्स के दिल में एक अलग जगह बना ली है. जिसके बाद अब लोगों को अब इसके तीसरे सीजन का काफी बेसब्री से इंतज़ार है. सीरीज के तीसरे सीजन (Mirzapur 3) को लेकर एक्ट्रेस ईशा तलवार (Isha Talwar) की ख़ुशी का भी ठिकाना नहीं है.
हाल ही में उन्हें तीसरे सीजन की पुष्टि करते हुए देखा गया है. साथ ही उन्होंने इस नए सीजन में अपने अनुभव और अपने किरदार को लेकर भी बात की है.
इस साल के अंत तक होगी रिलीज
निर्जापुर के तीसरे सीजन (Mirzapur 3) के रिलीज डेट को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. हालांकि, इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि इस साल तीसरा सीजन रिलीज हो जाएगा. हाल ही में ईशा ने भी शो की कहानी पर बात की. ईशा की माने तो मिर्जापुर 3 काफी जबरदस्त होने वाली है और इसमें काफी ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलेंगे.
ईशा ने खुलासा किया कि, इस तीसरे सीजन में दुश्मनी और बदले की भावना को दिखाया जाएगा और साथ ही इसमें पारिवारिक ड्रामा भी देखने को मिलेगा. आपको बता दें कि इस सीजन में ईशा माधुरी यादव के किरदार में नजर आयेगी. इससे पहले मिर्जापुर 2 में भी उन्होंने माधुरी का ही किरदार निभाया था.
मुन्ना भैया की मौत का लेगी बदला
सीरीज के तीसरे सीजन (Mirzapur 3) में ईशा, मुन्ना भैया की विधवा का रोल निभाती नजर आएंगी, जो गुड्डू पंडित (अली फजल) और गोलू गुप्ता (श्वेता त्रिपाठी) से अपने पति की मौत का बदला लेने के लिए भिड़ती नजर आएंगी. अपने इस किरदार को लेकर ईशा की ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं है.
यह भी पढ़ें : दिग्गज कलाकार गूफी पेंटल का मुंबई के अस्पताल में हुआ निधन, हार गए जिंदगी से जंग