“खुश रहो और खुश रहने की कोशिश करो”, वर्कआउट के बाद जिम में ऋषभ पंत का मस्ती भरा अंदाज

पिछले साल हुई कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के कारण भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पिछले काफी समय से क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे हैं. एक्सीडेंट में पंत के पैर और पीठ में गंभीर चोट लगी थी, जिसकी सर्जरी हुई थी.
हालांकि, अब पंत (Rishabh Pant) तेजी से रिकवर कर रहे हैं और उम्मीद की जा रही है कि वह जल्द ही मैदान पर वापसी करेंगे. इस बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं जिसमें वह जिम सेशन को खत्म करने के बाद काफी अच्छे मूड में नजर आ रहे हैं.
खुश रहने की कोशिश करो- ऋषभ पंत
View this post on Instagram
पंत (Rishabh Pant) अभी फिलहाल बैंगलोर स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी (NCA) में है और रिहैब की प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं. मैदान पर वापसी करने के लिए पंत काफी मेहनत कर रहे हैं. इसी बीच उन्होंने अपन आधिकारिक इन्स्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की जिसमें वह वर्कआउट करने के बाद काफी अच्छे मूड में नजर आये.
तस्वीर में पंत के साथ शायद उनके ट्रेनर नजर आ रहे हैं. तस्वीरों को कैप्शन देते हुए पंत ने लिखा, “खुश रहो और खुश रहने की कोशिश करो.” पंत की इस तस्वीर पर फैन्स काफी प्यार लुटा रहे हैं और उनकी वापसी के लिए दुआ कर रहे हैं.
क्रिकेट को काफी मिस कर रहा हूँ- पंत
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 जून से शुरू हो रही वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले (WTC Final) के लिए टीम इंडिया फिलहाल इंग्लैंड में मौजूद है. जहाँ तेम को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जरूर कमी खलने वाली है. पिछले कुछ सालों में पंत बहर्तीय टेस्ट टीम के पमुख सदस्य रहे हैं. इसी बीच पंत ने विजडन इंडिया के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए कहा कि वह भी क्रिकेट बहुत मिस कर रहे हैं.
दरसल हाल ही में विजडन इंडिया ने पंत (Rishabh Pant) की कई तस्वीरे साझा करते हुए इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, ‘ऋषभ पंत हम आपको मिस करते हैं. ईमानदारी से दुनिया भर में हर क्रिकेट प्रेमी.’
यह भी पढ़ें : WTC Final: इंग्लैंड में भारतीय टीम को बड़ा झटका, प्रैक्टिस के दौरान यह स्टार बल्लेबाज हुआ चोटिल