May 11, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

बृजभूषण के खिलाफ एक्शन में Delhi Police, जल्द होगी गिरफ्तारी?

0
Brij Bhushan Singh

Wrestlers Protest : पिछले लंबे समय से बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Singh) के खिलाफ पहलवानों ने धरना प्रदर्शन किया। यौन उत्पीड़न और तमाम तरह के आरोपों के बाद उनके खिलाफ मामला तो दर्ज कर लिया गया, लेकिन अब तक बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) गिरफ्तारी नहीं हुई है। इसको लेकर पहलवानों में नाराजगी अब भी है। अब इस मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है।

मामले में आया नया मोड़

Brij Bhushan Singh

अभी तक लोगों की शिकायत थी कि बृजभूषण (Brij Bhushan Singh) के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है। हालांकि दिल्ली पुलिस इस मामले में लगातार जांच कर रही है और इसी कड़ी में अब दिल्ली पुलिस की एसआईटी यूपी पहुंच चुकी है। महिला पहलवानों के यौन शोषण मामले की जांच कर रही एसआईटी गोंडा में सांसद बृजभूषण सिंह के पैतृक निवास पहुंची, जहां कई लोगों के बयान भी दर्ज किए गए।

दर्ज किये 12 लोगों के बयान

Brij Bhushan Singh

बता दें कि दिल्ली पुलिस की टीम बृजभूषण (Brij Bhushan Singh) के पैतृक गांव विश्नोहरपुर पहुंची जहां 12 लोगों के बयान लिए गए। इनमें सांसद के करीबी, परिजन, सहयोगी और सुरक्षाकर्मी शामिल हैं। जांच टीम ने गोंडा से कुछ लोगों के नाम-पते, मोबाइल नंबर और पहचान पत्र भी सबूत के तौर पर लिए हैं. जिसके बाद इस मामले में आगे कार्रवाई हो सकती है. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस देश के साथ विदेश में भी कुश्ती प्रतियोगिता के दौरान बीजेपी सांसद पर लगे आरोपों की जांच कर रही है।

पुलिस की ये जांच काफी समय से चल रही है लेकिन पहलवान लगातार सवाल उठा रहे हैं कि इतने गंभीर आरोपों के बावजूद अब तक बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई। वहीं इस पूरे मामले पर दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और जांच के बाद ही पूरा मामला साफ हो सकेगा।

पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज हुआ है मामला

Brij Bhushan Singh

बता दें कि बृजभूषण (Brij Bhushan Singh) के खिलाफ 7 महिला पहलवानों ने 21 अप्रैल को कनॉट प्लेस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इन शिकायतों के आधार पर 28 अप्रैल को दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न के दो मामले दर्ज किए। पहली प्राथमिकी एक नाबालिग लड़की द्वारा लगाए गए आरोपों के आधार पर है. इसमें पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
वहीं, दूसरी FIR अन्य पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों से संबंधित है। हालांकि नाबालिग लड़की ने अपना बयान वापस ले लिया है। पुलिस इन मामलों में जांच कर रही है। अब तक इस पूरे मामले में पुलिस ने 137 लोगों के बयान दर्ज किए हैं जिनके आधार पर जांच हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *