May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Asia Cup 2023 से अपना नाम वापस ले सकता है पाकिस्तान, रद्द होने के कगार पर पहुंचा टूर्नामेंट

0
Asia Cup 2023

इस साल पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले एशिया कप (Asia Cup 2023) को लेकर चल रही खींचातानी दिन पर दिन नए मोड़ ले रही है. ताजा अपडेट के अनुसार अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) ही इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लेने को लेकर विचार कर रहा है. दरअसल एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए पाकिस्तान द्वारा प्रस्तावित  ‘हाईब्रिड मॉडल’ के मामले में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से समर्थन मिलेगा. लेकिन ऐसा हो नहीं पाया और तीनों देशों ने इसपर समर्थन देने से इनकार कर दिया है.

एशिया कप से नाम वापस ले सकता है पाकिस्तान

Asia Cup 2023

श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के समर्थन देने से इनकार करने पर अब खबर सामने आ रही है कि पाकिस्तान एशिया कप (Asia Cup 2023) से अपना नाम वापस ले सकता है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अध्यक्ष नजम सेठी (Najam Sethi)  द्वारा प्रस्तावित ‘हाइब्रिड मॉडल’ के अनुसार, पाकिस्तान को अपने देश में एशिया कप के तीन से चार मैचों का आयोजन करना था, जबकि भारत से जुड़े बाकी मैचों को तटस्थ स्थान पर आयोजित करने का प्रस्ताव रखा गया था.

सुरक्षा चिंताओं के कारण भारत ने पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार कर दिया था.  वही टूर्नामेंट को पाकिस्तान से बाहर करने के लिए बीसीसीआई के विचार को श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान का समर्थन मिला है.

रद्द भी हो सकता है टूर्नामेंट

Asia Cup 2023

पाकिस्तान के टूर्नामेंट से नाम वापस लेने पर एशिया कप (Asia Cup 2023) बड़ा प्रभाव पड़ सकता है. सूत्र की मानें तो, ऐसी संभावना है कि इस साल एशिया कप पूरी तरह से रद्द भी हो सकता है और भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान विश्व कप से पहले वनडे फॉर्मेट में एक मल्टी-टीम टूर्नामेंट भी खेल सकते हैं.

सूत्र का कहना है कि, इस बात की भी पूरी संभावना है कि इस साल एशिया कप का आयोजन नहीं हो पाएगा क्योंकि पाकिस्तान और भारत के बीच मैच के बिना ब्रॉडकास्टर उतनी राशि की पेशकश नहीं करेगा, जितनी वे पाकिस्तान के टूर्नामेंट में शामिल होने पर एशिया क्रिकेट काउंसिल (Asia Cricket Council) को देना चाहते थे.

यह भी पढ़ें : महेंद्र सिंह धोनी के टेस्ट रिटायरमेंट को लेकर रवि शास्त्री ने किया बड़ा खुलासा, बताया उस दिन की पूरी कहानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *