महेंद्र सिंह धोनी के टेस्ट रिटायरमेंट को लेकर रवि शास्त्री ने किया बड़ा खुलासा, बताया उस दिन की पूरी कहानी

रवि शास्त्री ने किया बड़ा खुलासा
धोनी के नही थे दोहरे विचार
हम और आप इसी धोनी को जानते हैं
धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने जब साथी खिलाड़ियों के बीच टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की जानकारी साझा की थी। उस समय को याद करते हुए शास्त्री ने कहा, मैच के बाद धोनी ने मुझे आकर कहा, ‘रवि भाई, मुझे लड़को से कुछ बात करनी है’. मैंने कहा ‘ज़रूर’.
मुझे लगा कि, हमने आखिरी दिन बल्लेबाजी करते हुए शानदार खेल ड्रा किया. वो उसके बारे मे कुछ बात करेंगे. लेकिन वो बाहर आये और बड़े आराम टेस्ट क्रिकेट से संन्यास घोषणा कर दी. यह सुनकर ड्रेसिंग रूम में मौजूद किसी खिलाड़ी को विश्वास ही नही हो रहा था। लेकिन ये वही धोनी हैं, जिन्हें हम और आप जानते हैं.
यह भी पढ़ें : ऋषभ पंत के चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी हुई सफल, आज होगा घुटने-टखने का स्कैन, खतरे से हैं पूरी तरह बाहर